Advertisement
सुन्नी वक्फ बोर्ड जिलाध्यक्ष ने किया कोनिबर का दौरा
नरहट : वक्फ संख्या 102 की जमीन का निरीक्षण करने के उद्देश्य से मंगलवार को सुन्नी वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष इकबाल खां हैदर मेजर, उपाध्यक्ष प्रो इलियासउद्दीन अपनी टीम के साथ कोनिबर पहुंचे. कोनिबर वक्फ संख्या 102 का कुल रकबा 25 बिगहा बताया जाता है. इस जमीन के बीच से तिलैया-कोडरमा रेल लाइन गुजर रही […]
नरहट : वक्फ संख्या 102 की जमीन का निरीक्षण करने के उद्देश्य से मंगलवार को सुन्नी वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष इकबाल खां हैदर मेजर, उपाध्यक्ष प्रो इलियासउद्दीन अपनी टीम के साथ कोनिबर पहुंचे. कोनिबर वक्फ संख्या 102 का कुल रकबा 25 बिगहा बताया जाता है. इस जमीन के बीच से तिलैया-कोडरमा रेल लाइन गुजर रही है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि तत्कालीन जिला समाहर्ता ललन जी द्वारा इस जमीन का रिसीवर नरहट अंचल अधिकारी को बनाया गया है. इसका अध्यक्ष ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि वक्फ संख्या 102 के मोतवलिक्त शाजिद जमाल के रहते हुए रिसीवर रहने का कोई मतलब नहीं है.
उन्होंने कहा कि बिहार प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड व बिहार राज्य अल्पसंख्यक कल्याण विभाग इस पर नजर रखे हुए है. इस जमीन पर एजुकेशन हब बनाने की योजना बन रही है. उन्होंने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर जो भी व्यक्ति कब्जा जमाये हुए हैं, वह अविलंब हटा लें. वक्फ की संपत्ति पर अवैध कब्जा किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं होगा. उन्होंने बिहार अकलियत कमेटी सचिव मंजूर आलम का प्रशंसा करते हुए कहा कि इस जमीन के लिए उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी. इस मौके पर प्रखंड प्रवक्ता महताब आलम व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement