Advertisement
40 गांवों से गुजरे लोग, 75 किमी की यात्रा की
हिसुआ/मेसकौर. मद्य निषेध अभियान के दूसरे चरण में बननेवाली मानव शृंखला को लेकर बुधवार को हिसुआ व मेसकौर के शिक्षक, जनप्रतिनिधि व कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली. हिसुआ बीडीओ रंजीत कुमार वर्मा व इओ रवींद्र कुमार के नेतृत्व में हिसुआ प्रखंड कार्यालय से रैली शुरू होकर राजगीर पथ के दयाली बिगहा मोड़ तक और फिर […]
हिसुआ/मेसकौर. मद्य निषेध अभियान के दूसरे चरण में बननेवाली मानव शृंखला को लेकर बुधवार को हिसुआ व मेसकौर के शिक्षक, जनप्रतिनिधि व कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली.
हिसुआ बीडीओ रंजीत कुमार वर्मा व इओ रवींद्र कुमार के नेतृत्व में हिसुआ प्रखंड कार्यालय से रैली शुरू होकर राजगीर पथ के दयाली बिगहा मोड़ तक और फिर तुंगी व नवादा पथ का भ्रणण किया. हिसुआ के बाद अन्य जगहों के जनप्रतिनिधि और शिक्षक, विभिन्न संस्थाओं के कर्मचारी इससे जुड़ते गये.हिसुआ-गया एनएच-82 के रेपुरा गांव के समीप से मेसकौर की रैली निकाल कर लगभग 75 किलोमीटर की यात्रा की गयी. पथ पर पड़नेवाले गांवों के आमजनों को जागरूक किया गया. बीडीओ अनिल मिस्त्री व मुखिया अखिलेश्वर प्रसाद ने रैली को रवाना किया. बीडीओ ने कहा कि शराबबंदी आमलोगों के हक में है.
इससे समाज की बुराइयों के खात्मे के साथ घर-घर में खुशहाली आयी है. इसे सफल बनाना हम सब का कर्तव्य है. रैली एनएस के बाद बैजनाथपुर, बारत, टेकपुर, सराय, नदसेवा, मोहगांव, लखौला, रसलपुरा, अकरी पांडेय बिगहा, देवरा, कोपीन, मेढ़कुरी सहित लगभग 40 गांवों से होकर गुजरी. रैली में बिहार राज्य प्रारंभिक जिला शिक्षक संघ के जितेंद्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद, ब्रजेश कुमार, सर्वेश कुमार गौतम, विजय कुमार, आनंदी पासवान आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement