11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 लोग गिरफ्तार

अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर 10 पियक्कड़ व तीन लोग शराब की बोतल के साथ पकड़े गये नवादा कार्यालय : सूबे में शराबबंदी के लगभग नौ महीने बीतनेवाले हैं. पूरे देश में बिहार राज्य में शराबबंदी की चर्चा जोरों पर हैं. लेकिन, शराब के आदी लोग इस सामाजिक बुराई से छुटकारा पाने की कोशिश में असफल दिख […]

अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर 10 पियक्कड़ व तीन लोग शराब की बोतल के साथ पकड़े गये
नवादा कार्यालय : सूबे में शराबबंदी के लगभग नौ महीने बीतनेवाले हैं. पूरे देश में बिहार राज्य में शराबबंदी की चर्चा जोरों पर हैं. लेकिन, शराब के आदी लोग इस सामाजिक बुराई से छुटकारा पाने की कोशिश में असफल दिख रहे हैं. सोमवार की रात रजौली अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर शराब के नशे में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जबकि, तीन लोगों के पास से शराब की बोतलें बरामद की गयीं.
उत्पाद अधीक्षक प्रेम प्रकाश ने बताया कि चेकपोस्ट पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान नालंदा जिले के नूरसराय व थरथरी के 10 लोगों को नशे की हालात में पकड़ा गया. इनमें नूरसराय के राकेश कुमार, प्रमोद कुमार, परशुराम पासवान, राजेश विश्वकर्मा, तुनेश्वर राम, अरविंद राम, थरथरी के योगेंद्र राम, बलम यादव, सोनू कुमार व मिथिलेश कुमार शामिल हैं. इन यात्रियों ने शराब पी रखी थी. ब्रेथ एनलाइजर से जांच कर इन लोगों को पकड़ा गया. जबकि, रांची के ध्रुवा निवासी शारदानंद रावत व पटना जिले के दीदारगंज से राहुल कुमार को 50-50 बोतल मसालेदार देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
इधर, बोकारो के कौशलेंद्र कुमार सिंह को भी दो बोतल विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया है. शराबबंदी के बावजूद लगातार हो रही गिरफ्तारी से शराबियों का मनोबल अभी तक नहीं टूटा हैं. अब भी लोग झारखंड पहुंच कर शराब पीते हैं. जबकि कुछ धंधेबाज शराब लाने की जुगत में लगातार गिरफ्तार भी हो रहे हैं. वाहन चेकिंग के दौरान अवर निरीक्षक दिनेश प्रसाद साकेत, सहायक अवर निरीक्षक हरि चौधरी सहित सैफ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें