Advertisement
धमौल को जल्द दिलायेंगे प्रखंड का दर्जा : विधायक
विधायक ने लगाया जनता दरबार गांववालाें की समस्याओं का होगा समाधान धमौल : पकरीबरावां प्रखंड के धमौल बाजार में विधायक अरुणा देवी ने जनता दरबार लगाया. उन्होंने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए लोगों की समस्याएं सुनीं. उस पर अविलंब अमल करने का आश्वासन दिया.विधायक ने संजय प्रसाद द्वारा पिछले प्रस्ताव पर पारित धमौल को प्रखंड […]
विधायक ने लगाया जनता दरबार
गांववालाें की समस्याओं का होगा समाधान
धमौल : पकरीबरावां प्रखंड के धमौल बाजार में विधायक अरुणा देवी ने जनता दरबार लगाया. उन्होंने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए लोगों की समस्याएं सुनीं. उस पर अविलंब अमल करने का आश्वासन दिया.विधायक ने संजय प्रसाद द्वारा पिछले प्रस्ताव पर पारित धमौल को प्रखंड बनाये जाने की मांग की जानकारी की. विधायक ने बताया कि इस मामले को विधानसभा में उठाया गया है.
जल्द ही धमौल काे प्रखंड का दर्जा मिल जायेगा. इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है.धमौल बाजार के अशोक पंडित ने भी अपनी मांग को रखते हुए धमौल बाजार में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की. उन्होंने गणेश मंदिर, बस स्टैंड,भोजपुर टोला, पीएनबी के समीप लाइट लगाने की मांग की.पंस सदस्य कैसर मंसूरी ने नाटी नदी पर छिलका, जयराम यादव ने दुलारपुर से जसत तक पथ का निर्माण, दिनेश आर्य ने बस स्टैंड में शौचालय का निर्माण कराने की मांग की.लक्ष्मीपुर के लोगों ने लक्ष्मीपुर में प्राथमिक विद्यालय के निर्माण कराने की मांग की. ग्रामीणों ने विधायिका को बताया कि गांव से बच्चे तीन किलोमीटर पैदल चल कर ढोढा के मध्य विद्यालय में आकर पठन-पाठन कर रहे हैं.
विधायक ने कहा कि उनकी मांगों पर ध्यान दिया जायेगा. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मनोज साव, उपप्रमुख दिनेश सिंह, पकरीबरावां विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ यादव, वारिसलीगंज विधायक प्रतिनिधि रामसकल सिंह, धर्मराज सिंह, प्रकाश आर्य सहित लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement