27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से होता शारीरिक विकास : एसडीओ

सिरदला : खेल चाहे कोई भी हो इससे शारीरिक विकास होता है, साथ ही यह मानसिक विकास में भी लाभदायक साबित होता है. खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए. ये कुरुक्षेत्र का मैदान नहीं होता है. बल्कि खेल कला के प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके […]

सिरदला : खेल चाहे कोई भी हो इससे शारीरिक विकास होता है, साथ ही यह मानसिक विकास में भी लाभदायक साबित होता है. खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए. ये कुरुक्षेत्र का मैदान नहीं होता है.
बल्कि खेल कला के प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से खेल को खेलना चाहिए. खेल के मैदान में बहुत सारे गुणों का विकास होता है, जो जीवन में बहुत उपयोगी साबित होते हैं. खासकर विद्यार्थियों को खेलकूद व अध्ययन के बीच संतुलन बनाये रखना चाहिए. ये बातें रविवार को रजौली अनुमंडल पदाधिकारी शंभु शरण पांडे ने सिरदला के अांबेडकर मैदान में मथुरा प्रसाद यादव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक प्रकाशवीर ने दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि खेल कूद से लोगों को आत्म नियंत्रण की सीख लेनी चाहिए. खिलाड़ियों को परिणाम की चिंता नहीं करनी चाहिए.
बीडीओ कुमुद रंजन ने खिलाड़ियों व दर्शकों को बताया कि बहुत कम समय में इस प्रतियोगिता के लिए आयोजकों ने मैदान को तैयार किया है, जो काबिले तारीफ है. मौके पर टूर्नामेंट आयोजक सिरदला पंचायत की मुखिया विद्या श्री कुमारी ने कहा कि खेल कूद मनुष्य को व्यावहारिक जीवन के लिए प्रशिक्षित करता है. जब खिलाड़ी खेल कूद में भाग लेता हैं तब वह जीत या हार कासामना करते हैं. बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग ली हैं. सभी टीमों की जोड़ी को लॉटरी के माध्यम से बनाया गया है.
पहला मैच भलुआही की टीम जीती
टूर्नामेंट का प्रथम मैच बलुआतरि बनाम भालुआही के बीच खेला गया. इसमें भलुआही की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 155 रन का लक्ष्य बलुआतरी को दिया. इसके जवाब में बलुआतरी की टीम 16 ओवर में नौ विकेट गंवा कर 129 रन ही बना सकी. 26 रन से मैच जीत कर पहला मुकाबला भलुआही की टीम ने जीती.
भलुआही टीम के शतकवीर खिलाड़ी विकास कुमार ने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार 112 रन बना कर मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया. मौके पर बीडीओ कुमुद रंजन, थानाध्यक्ष राजकुमार, पूर्व जिला पार्षद राजदेव प्रसाद, अर्जुन राम, जिला पार्षद पिंकी भारती, प्रमुख प्रीति कुमारी, मुखिया रामलखन प्रसाद, कमला देवी कुणाल उर्फ धारो सिंह, अली रजा अंसारी, बालेशर यादव, चंद्र भूषण, वाल्मीकि राजवंशी, बिनोद यादव, विष्णुदेव राम, पैक्स अध्यक्ष जगदेव प्रसाद, उमेश प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद व अन्य मौजूद थे. मैच में अंपायर ललन मेहता, प्रह्लाद कुमार, स्कोरर गुड्डू कुमार, कमेंटरी दीपू कुमार, टीपू सुल्तान ने निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें