Advertisement
केजी रेलखंड का शीघ्र होगा दोहरीकरण : डीआरएम
वारिसलीगंज. दानापुर रेल मंडल प्रबंधक आरके झा ने गुरुवार को केजी रेलखंड के वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. इस दौरान सीनियर डीसीएम बीबी गुप्ता, सीनियर डीइएन कोडिनेटर पवन कुमार, डीइओएम विनीत कुमार, डीइइजी रविश कुमार, डीएमइ सीएम मिश्रा, सीनियर डीपीओ व अन्य अधिकारी साथ थे. मौके पर स्थानीय व्यवसायियों की समस्या, स्टेशन पर यात्री […]
वारिसलीगंज. दानापुर रेल मंडल प्रबंधक आरके झा ने गुरुवार को केजी रेलखंड के वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. इस दौरान सीनियर डीसीएम बीबी गुप्ता, सीनियर डीइएन कोडिनेटर पवन कुमार, डीइओएम विनीत कुमार, डीइइजी रविश कुमार, डीएमइ सीएम मिश्रा, सीनियर डीपीओ व अन्य अधिकारी साथ थे. मौके पर स्थानीय व्यवसायियों की समस्या, स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की कमी, रेलवे ओवरब्रिज आदि का निर्माण से संबंधित मांग पत्र दिया गया.
निरीक्षण के दौरान श्री झा ने कहा कि केजी रेलखंड का दोहरीकरण व विद्युतीकरण का कार्य टेंडर की प्रक्रिया में है. उन्होंने कहा कि निर्माण कंपनी इरकॉन को दोहरीकरण व एमआइ इलाहाबाद को विद्युतीकरण का कार्य करने की संभावना व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने का भरोसा दिलवाया. इस दौरान रेलवे पैनल रूम का गहन निरीक्षण किया तथा पैनल की तकनीकी खराबी को शीघ्र दूर करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया. व्यवसायियों की ओर से भाजपा नेता पवन बंका सहित जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सहदेव यादव, राजद के उमेश यादव आदि लोगों ने विभिन्न मांगों का पत्र देकर शीघ्र सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की. मांगों में विश्रामालय का विस्तार, स्टेशन से लेकर रैक प्वाइंट तक पेयजल, शौचालय व रोशनी की व्यवस्था की मांग की गयी.
व्यवसायियों ने डीआरएम का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कहा कि रेलवे की परती जमीन पर छोटे-छोटे दुकानदार दुकान लगाकर रोजी-रोटी कमाते हैं. इनसे प्रतिदिन अवैध वसूली की जाती है. अगर दुकान लगाने का निबंधन कर उचित किराया लिया जाये, तो रेलवे के राजस्व में बढ़ोतरी व दुकान हटाने लगाने का बखेरा समाप्त हो जाये. इस पर रेल अधिकारी ने विचार करने की बात कही. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक भागवत रविदास, स्टेशन मास्टर एके शर्मा समेत रेल सुरक्षाकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement