नवादा सदर : गुरुवार को नगर के सुमंगलम कम्युनिटी हाल में बजरंग दल का सदस्यता अभियान चलाया गया. विहिप के जिला मंत्री कैलाश विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित सदस्यता अभियान का मंच संचालन बजरंग दल के जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू ने किया. सदस्यता अभियान में शिव नगर, नवीननगर, पटेल नगर, स्टेशन रोड, माल गोदाम, मिर्जापुर सहित कई मुहल्लों के युवाओं ने भाग लेकर बजरंग दल की सदस्यता प्राप्त की. शपथ लेने के साथ ही युवाओं ने गोरक्षा दल का भी गठन करते हुए गो की रक्षा का संकल्प लिया. काटने के लिए ले जाने वाले गाय को मुक्त कराने का भी संकल्प लिया.
बजरंग दल के जिला सह संयोजक राणा अभिषेक ने संबोधन में जात वाद के ऊपर बोलते हुए कहा कि हम सब सिर्फ हिंदू है और हिंदू की रक्षा के लिए कोई भी कदम उठाना पड़े तो हम तैयार हैं. जिला संयोजक ने सभी नये सदस्यों को एकता बनाये रखने का सूत्र बताया और जन-जन कल्याण का मार्गदर्शन दिया. समारोह को जिला मीडिया प्रभारी पवन प्रताप, चाणक्य कुमार मुन्ना, विनय भाई ठाकरे, विद्यार्थी परिषद के अंकित शाही ने भी संबोधित किया.
मौके पर बबलू, जीतू, मंदीप, सुदामा, आलोक, गौतम, लव, पंकज, मनीष छोटू विशाल, रोशन, राहुल, अशोक, नवीन ने भी सदस्यता ग्रहण की. 23 अक्तूबर को सुमंगलम से गोरक्षा रैली निकालने का निर्णय लिया गया.