Advertisement
इंदिरा चौक से पोस्टमार्टम रोड तक किया गया वनवे
पहल. शहर में जाम से निजात दिलाने का प्रयास तेज नवादा नगर : जिला मुख्यालय में जाम की समस्या के लिए कारगर उपाय करने को लेकर प्रशासन द्वारा उठाये गये कदमों का असर दिखने लगा है. प्रजातंत्र चौक पर जाम के दबाव को कम करने के साथ ही अब अन्य महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर जाम को […]
पहल. शहर में जाम से निजात दिलाने का प्रयास तेज
नवादा नगर : जिला मुख्यालय में जाम की समस्या के लिए कारगर उपाय करने को लेकर प्रशासन द्वारा उठाये गये कदमों का असर दिखने लगा है. प्रजातंत्र चौक पर जाम के दबाव को कम करने के साथ ही अब अन्य महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर जाम को कम करने की कवायद है. इसी कड़ी में इंदिरा चौक पर जाम से राहत दिलाने के लिए पोस्टमार्टम रोड की ओर जाने वाली सड़क को वनवे कर दिया गया है. इंदिरा चौक के पास चारों तरफ से गाड़ियों के परिचालन के कारण अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है. इसी मार्ग से होकर रेलवे स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थान जाया जाता है, जहां तक पहुंचने में कई बार लोगों के ट्रेन भी छूट जाते हैं.
सुविधा भी बढ़ेगी : पोस्टमार्टम रोड से इंदिरा चौक की ओर गाड़ियों के आने की अनुमति रहेगी, लेकिन सुबह आठ से रात आठ बजे तक इंदिरा चौक से पोस्टमार्टम रोड की ओर जाने वाले सभी प्रकार के दोपहिया, तीन पहिया व चारपहिया वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इस ओर आने के लिए पुरानी जेल रोड, छाय रोड या डाकघर गली से जाया जा सकेगा. इस व्यवस्था से चौक पर जाम कम होने के साथ ही भगत सिंह चौक की तरफ से आनेवाले लोगों को स्टेशन जाने के लिए प्रजातंत्र चौक के बजाय वे सीधे कोर्ट व परिसदन के बीच से बने रास्ते का इस्तेमाल कर जाम से मुक्ति पाते हुए स्टेशन या कादिरगंज की ओर जानेवाली सड़क तक पहुंचेंगे.
सड़क से जाम हटाने को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी सक्रिय दिख रहे हैं. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने सुबह लगभग साढे 11 बजे इंदिरा चौक पर पहुंच कर वनवे व्यवस्था शुरू कराया तथा चौक के निकट लगे जाम को भी हटवाया. इस क्रम में स्थानीय दुकानदारों से भी सड़क के किनारे किये गये अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया.
वनवे व्यवस्था का दिख रहा लाभ
वनवे व्यवस्था शुरू किये जाने से कई सड़कों पर इसका असर दिखने लगा है. दिनभर जाम रहनेवाले विजय बाजार इन दिनों खाली दिखता है. इसका असर प्रजातंत्र चौक पर भी दिखता है. यहां विजय बाजार की तरफ से गाड़ियों के नहीं आने के कारण आपस के क्लैश नहीं देखने को मिल रहा है. जनसंपर्क कार्यालय के बगल वाली गली को वनवे करने से इस ओर जाम नहीं के बराबर लग रहा है. इन छोटे प्रयासों के कारण शहर में जाम से छुटकारा मिलता दिखता है.
दोपहिया वाहन ले जाने की अनुमति : पहले तय किये गये प्रसाद बिगहा से स्टेडियम की ओर के वनवे व्यवस्था में थोड़ा परिवर्तन करते हुए दो पहिया वाहनों को इस दिशा में जाने की अनुमति दी गयी है.
सदर एसडीओ ने कहा कि यह सड़क चौड़ी है तथा दोनों ओर से दोपहिया वाहनों को ले जाने में समस्या नहीं है. बनायी गयी व्यवस्था के कारण प्रजातंत्र चौक पर जाम का असर बढ़ रहा था. इनको पुरानी जेल रोड की ओर जाना होता था उन्हें चौक से होते हुए घुम कर जाना पड़ता था, इसलिए लोगों के सुझाव के बाद दोपहिया वाहनों को इस ओर से ले जाने की अनुमति दी गयी है.
शुक्रवार से दिखने लगेगा वनवे का बोर्ड : व्यवस्था शुरू होने के सप्ताह दिन सफलता पूर्वक बीत जाने के बाद सभी वनवे सड़कों पर बोर्ड लगाया जायेगा. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि लोगों से मिले फिडबैक में जाम की समस्या को कम करने की पहल में सफलता के बाद सभी वनवे के प्वाइंटों पर वनवे का बोर्ड लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement