18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलियों में सड़कें पक्की नहीं होती रोज सफाई

नवादा नगर : नगर पर्षद के चेयरमैन के गृह वार्ड होने के कारण लोगों की अपेक्षाएं भी अधिक दिखती है. सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की मांग करते स्थानीय लोग दिख जाते हैं. वार्ड नंबर 32 में विकास की चमक के साथ कुछ काम का धुंधलापन भी दिखता है. वार्ड के अंदर की […]

नवादा नगर : नगर पर्षद के चेयरमैन के गृह वार्ड होने के कारण लोगों की अपेक्षाएं भी अधिक दिखती है. सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की मांग करते स्थानीय लोग दिख जाते हैं.
वार्ड नंबर 32 में विकास की चमक के साथ कुछ काम का धुंधलापन भी दिखता है. वार्ड के अंदर की गलियों को पक्का बनाने का काम हुआ है. कई एरिया जहां काम पूरा नहीं हो पाया है उसे भी स्लम एरिया विकास फंड से पूरा करने की बात कही जा रही है. मसजिद गली, बुढिया होटल गली, इमली गली आदि भागों को एक साथ जोड़ दिया गया है. इमामबाड़ा के पास से यह हिस्सा सभी सड़कों से जुड़ता है. मोमिन हाइ स्कूल के पीछे के कम अाबादी वाले हिस्से में राज्य निधि द्वारा डुडा से नाली-गली बनायी गयी है. इसके कारण इस नये क्षेत्र में भी अाबादी का विस्तार होने लगा है. चेयरमैन का क्षेत्र होने के बाद भी लोगों द्वारा सफाई की कमी के साथ जरूरी नगरीय सुविधा नहीं मिलने की शिकायत लोगों द्वारा की गयी. समय पर नालियों की सफाई नहीं होने की शिकायत के साथ ही रोड पर बहने वाले नालियों के पानी को दूर करने की सुविधा नहीं होने की बात स्थानीय कुछ युवकों द्वारा कहा गया. जगह-जगह कूड़ों को फेंकने के लिए कचरा पोस्ट बनाये जाने के साथ इसके नियमित उठाव होने की मांग की गयी. कई नालियों पर ढक्कन नहीं होने, बुढिया होटल गली के रास्ते में लगभग अधिकतर स्थानों पर नाली का स्लैब टूटा हुआ है. इस कारण भी कचरा नालियों में जमा होता है.
वार्ड की पहचान पक्की सड़कें : कई गलियों में निर्माण कराया गया है. पक्की सड़क बनाने का काम लगभग गलियों में हुआ है. जो एनएच 31 बाइपास से मिलती है इसके अलावे पुराने पटना-रांची रोड से लगभग गलियों को जोड़ा गया है. इससे वार्ड के लगभग स्थानों तक गाड़ियों की पहुंच होती है.
गरीबों को लाभ नहीं : क्षेत्र के लोगों के अनुसार वार्ड के सभी हिस्सों में रास्ते बनाने पर तो ध्यान दिया गया है लेकिन वार्ड में पेयजल, रोशनी की सुविधा देने के साथ सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले पेंशन का लाभ, शौचालय योजना, शहरी आवास योजना जैसे गरीबों को दिये जाने वाले योजनाओं को लाभ गरीब लोगों तक पहुंचाने में कमी दिखती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें