11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौहट्टा के सोन नदी के तटवर्ती इलाकों में हाइ अलर्ट

नौहट्टा : झारखंड व बिहार कि सीमा पर स्थित सोन नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ काे लेकर हाइ अलर्ट घोषित कर दिया गया है. बीडीओ प्रमोद कुमार, सीओ राजेश कुमार व थानाध्यक्ष संजय कुमार ने शाम से लाउडस्पीकर लगा कर सचेत किया है कि सोन नदी के तटवर्ती इलाकों व सोन टीला से […]

नौहट्टा : झारखंड व बिहार कि सीमा पर स्थित सोन नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ काे लेकर हाइ अलर्ट घोषित कर दिया गया है. बीडीओ प्रमोद कुमार, सीओ राजेश कुमार व थानाध्यक्ष संजय कुमार ने शाम से लाउडस्पीकर लगा कर सचेत किया है कि सोन नदी के तटवर्ती इलाकों व सोन टीला से अपना मवेशी ले कर बाहर निकाल जायें. अन्यथा किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर उसकी पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी व उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. बाढ़ पीड़ितों के लिए दारानगर मध्य विद्यालय व सिंहपुर मध्य विद्यालय में बाढ़ पीड़ितों के रहने खाने व दवा की मुफ्त व्यवस्था की गयी है. सरकार बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास तो कर ही रही हैं, पर इसमें आप का सहयोग भी आवश्यक है.

मुखिया रामप्रवेश राम ने बताया कि कुछ ग्रामीण का सोन टीलाें के सिवा अन्य कोई दूसरा घर नहीं है. वे लोग भी प्रशासन को सहयोग करते हुए शिविर में आकर रहें. गांव के बुद्धिजीवियों ने बताया कि झारखंड स्थित रांची जिले के पूर्वानुमान पदाधिकारी आरएस शर्मा के अनुसार बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में बन रहे डीप डिप्रेशन का असर झारखंड व बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र मे दिखाई देना शुरू हो गया है. रविवार की रात से ही शुरू हुई बारिश लगातार हो रहा है, जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें