चुनाव प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने दी जानकारी
Advertisement
शशिभूषण को मिली जिला भाजपा की कमान
चुनाव प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने दी जानकारी पार्टी की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का करूंगा प्रयास : शशिभूषण कुमार उर्फ बबलू नवादा कार्यालय : जिला भाजपा की कमान भाजपा के युवा जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार उर्फ बबलू को सौंपी गयी है. लंबे इंतजार के बाद जिला चुनाव प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक मिथिलेश […]
पार्टी की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का करूंगा प्रयास : शशिभूषण कुमार उर्फ बबलू
नवादा कार्यालय : जिला भाजपा की कमान भाजपा के युवा जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार उर्फ बबलू को सौंपी गयी है. लंबे इंतजार के बाद जिला चुनाव प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक मिथिलेश तिवारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के सुझाव पर जिलाध्यक्ष के मनोनयन का निर्णय लिया गया है.
पार्टी स्तर पर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. पार्टी के सभी वरीय अधिकारियों व नेताओं के सुझाव पर यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि युवा अध्यक्ष के रूप में इनका कार्यकाल बेहतर रहा है. उन्होंने अपने प्रयास से नवादा में बेहतर कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे हैं. युवाओं के संगठन के रूप में इनका काम सराहनीय रहा है. वर्ष 2013 में शशिभूषण कुमार उर्फ बबलू को भाजपा की प्रदेश इकाई ने जिला के युवा ब्रिगेड की कमान सौंपा थी.
संभवत: भाजपा की राजनीति में इनका पहला सक्रिय जिम्मेवारी इस रूप में मिला.
इसे उन्होंने बखूबी निभाया. लगे हाथ प्रदेश ने भरोसा जताते हुए जिला की कमान सौंपी है. बताया जाता है कि आगामी लोकसभा चुनाव तक इस पद पर बने रहने के कारण इन पर बड़ी जिम्मेवारी होगी. पार्टी बीते लोकसभा चुनाव की तरह जिले में अपना जनाधार बरकरार रखना चाहेगी. इसके लिये एक ऊर्जावान युवा की जरूरत पड़ेगी. संभवत: पार्टी ने इस सोच को इस चयन के साथ पूरा किया है. इधर,शशिभूषण कुमार उर्फ बबलू के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी के जिला संयोजक अरविंद शर्मा, पूर्व
जिलाध्यक्ष प्रो डॉ विजय कुमार, केदार सिंह आदि ने बधाई दी है. स्थानीय सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने भी इन्हें बधाई देते हुए कहा कि पार्टी का यह निर्णय स्वागतयोग्य है. जिलाध्यक्ष के रूप में पार्टी ने बड़ा भरोसा जताया है. उन्हें इसे संजीदगी के साथ निभाना होगा.
एक बेहतर जिलाध्यक्ष के रूप में काम करने के साथ इनके सफल राजनैतिक कैरियर की कामना भी की है. चयन के बाद जिलाध्यक्ष बने शशिभूषण कुमार उर्फ बबलू ने कहा कि पार्टी व अपने मार्गदर्शक वरीय नेताओं की आकांक्षाओं पर खरा उतरना का प्रयास करूंगा. उन्होंने विशेष रूप सांसद गिरिराज सिंह के अलावा हिसुआ व वारिसलीगंज के विधायक क्रमश: अनिल सिंह व अरुणा देवी के प्रति भी आभार जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement