11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 हजार नवसाक्षरों ने दी साक्षरता महापरीक्षा

185 लोक शिक्षा केंद्रों व नगर निकायों के चार केंद्रों पर हुई परीक्षा नवादा नगर : साक्षर भारत मिशन योजना व मुख्यमंत्री महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत साक्षर हुए नवसाक्षरों की परीक्षा रविवार को आयोजित की गयी. पंचायत के मुख्यालय पर मध्य विद्यालयों में बनाये गये लोक शिक्षा केंद्र पर […]

185 लोक शिक्षा केंद्रों व नगर निकायों के चार केंद्रों पर हुई परीक्षा

नवादा नगर : साक्षर भारत मिशन योजना व मुख्यमंत्री महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत साक्षर हुए नवसाक्षरों की परीक्षा रविवार को आयोजित की गयी. पंचायत के मुख्यालय पर मध्य विद्यालयों में बनाये गये लोक शिक्षा केंद्र पर यह परीक्षा आयोजित की गयी. जिले के 185 लोक शिक्षा केंद्रों व शहरी क्षेत्रों मे चलने वाले अक्षर आंचल योजना के चार केंद्रों पर नवसाक्षरों ने परीक्षा में भाग ली. जिले से परीक्षा की मॉनीटरिंग के लिए शिक्षा विभाग डीपीओ सुरेंद्र कुमार मंडल, मिथिलेश कुमार सिन्हा, निर्मला कुमारी, चिंता कुमारी के साथ ही साक्षरता की पुष्पा कुमारी व आलोक कुमार सिन्हा विभिन्न प्रखंडों में जुटे दिखे.
परीक्षा को लेकर दिखी व्यवस्था
साक्षर भारत योजना के तहत होने वाली परीक्षा में भाग लेने आये नवसाक्षरों के लिए केंद्रों पर प्रश्न पत्र उपलब्ध थे. शिक्षक व साक्षरताकर्मी सक्रियता के साथ परीक्षा के लिए सक्रिय दिख रहे थे. परीक्षा में मध्य विद्यालय पार नवादा के शिवकुमार प्रसाद, मोहम्मद नासिरउद्दीन आदि सक्रिय दिखे.
नारदीगंज >> नवसाक्षरों की ली गयी परीक्षा : प्रखंड के सभी आठ संकुल स्थित 11 लोक शिक्षा केंद्रों में रविवार को साक्षर भारत मिशन के तहत नवसाक्षरों की महापरीक्षा ली गयी. इस दौरान नवसाक्षरों में काफी उत्साह देखा गया. संकुल समन्वयक व प्रधान शिक्षक की देखरेख में नवसाक्षरों की परीक्षा ली गयी. कार्यक्रम का निरीक्षण प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक नीतु कुमारी, केआरपी रामचंद्र प्रसाद, बीआरपी संजय कुमार, प्रखंड मध्याह्न प्रभारी किरण कुमारी ने किया.
गोविंदपुर >> साक्षरता महापरीक्षा आयोजित : प्रखंड में बुनियादी महापरीक्षा नौ केंद्रों पर हुई. गोविंदपुर के विशुनपुर संकुल के मध्य विद्यालय विशुनपुर में रविवार को राष्ट्रीय बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा हुई, इसमें नवसाक्षर महिला-पुरुषों ने भाग लिया. महापरीक्षा के दौरान 170 महिला व पुरुष ने उपस्थित होकर अपने आप को साक्षर होने का प्रमाण दिया. प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमारी मंजु सिन्हा की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान टोला सेवक अशोक कुमार, गोरेलाल राजवंशी, जितेंद्र कुमार, जगदेव राम, रमेश कुमार रजवार व वरीय प्ररेक प्रमोद पासवान उपस्थित थे. प्ररेक अरुणी कुमारी बिना सूचना के अनुपस्थित थी.
हिसुआ>> साक्षरता महापरीक्षा हुई
पंचायत लोक शिक्षा केंद्र राजकीय बुनियादी विद्यालय, बगोदर में रविवार को साक्षर भारत व मुख्यमंत्री महादलित, दलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत साक्षरता महापरीक्षा ली गयी. इसमें हिसुआ संकुल के नवसाक्षर महिला व पुरुषों ने हिस्सा लिया. परीक्षा लेने में वरीय प्रेरक संतोष कुमार, प्रेरक पूजा कुमारी, टोला सेवक मुकेश मांझी, रामस्वरूप राजवंशी व अन्य मौजूद थे.
अकबरपुर >> नवसाक्षरों की परीक्षा संपन्न : प्रखंड के सभी लोक शिक्षा केंद्र पर नवसाक्षरों की परीक्षा कुव्यवस्था के बीच संपन्न हो गयी. कुछ केंद्रों पर केंद्राधीक्षक के नहीं रहने से परीक्षा कदाचार व शोर शराबा के बीच हुई. प्रखंड लेखा समन्वयक चंदन कुमार ने बताया कि 2780 लोगों ने परीक्षा दी. जिले के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक आलोक कुमार सिन्हा द्वारा निरीक्षण किया गया. इसमें फतेहपुर लोक शिक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक मुकेश कुमार गायब मिले, उनके विरुद्ध वरीय पदाधिकारी के पास लिखा जायेगा.
रोह >> महिलाओं ने दी महापरीक्षा
:प्रखंड की 14 पंचायतों के सेंटरों पर नवसाक्षरों की महापरीक्षा हुई . इसमें 2544 नवसाक्षारों ही शामिल हुए. इस महापरीक्षा की मॉनीटरिंग डीपीओ चिंता देवी की देखरेख में हुई. मॉनीटरिंग केआरपी मोइजउद्दीन, समन्वयक हसान अहमद ने की. यह महापरीक्षा 150 अंक की थी.
रजौली >> महापरीक्षा संपन्न
प्रखंड की पंचायत लोक शिक्षा केंद्र पर साक्षर भारत व अक्षर आंचल योजना के तहत नवसाक्षरों की महापरीक्षा संपन्न हुई. सभी 16 केंद्रों पर प्रधानाध्यापक, संकुल समन्वयक, प्रेरक, टोला सेवक ने मिल कर इस महापरीक्षा को शांतिपूर्ण व शत प्रतिशत उपस्थिति बनाने में सफल रहे. प्रखंड के केआरपी बागेश पांडेय व कार्यक्रम समन्वयक सोनी प्रिया ने केंद्र का निरीक्षण किया. लेखा समन्वयक कौशल कुमार बीआरसी रजौली में उपस्थित रहे.
वारिसलीगंज >> 17 केंद्रों पर साक्षरता महापरीक्षा आयोजित
साक्षरता महापरीक्षा को लेकर प्रखंड में 17 केंद्र बनाये गये थे. रविवार को आयोजित महापरीक्षा में 2154 नवसाक्षरों ने भाग लिया. इस दौरान जिले से आये अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंदों का जायजा लिया. एनआइओएस के सदस्य मनोज कुमार, प्रखंड के कार्यक्रम समन्वयक चंदमौली शर्मा, केआरपी अनिल कुमार आदि ने कई परीक्षा केंद्रों का दौरा किया.
पकरीबरावां >> 1536 नवसाक्षरों ने दी परीक्षा : रविवार को प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के मध्य विद्यालयों में साक्षर भारत के तहत नवसाक्षरों की परीक्षा आयोजित की गयी. इस दौरान अनुसूचित जाती से कुल 390 महिला व 152 पुरुषों ने हिस्सा लिया. अल्पसंख्यक समुदाय से महिला 197 व पुरुष 50 व अन्य से 176 पुरुष व 671 महिलाएं शामिल हुईं.परीक्षा के दौरान सर्वशिक्षा अभियान डीपीओ चिंता कुमारी ने कन्या मध्य विद्यालय पकरीबरावां में परीक्षा का निरीक्षण किया. प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार ने बताया कि यह परीक्षा नवसाक्षरों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गयी है.
स्कूल व कॉलेज की छात्राएं भी शामिल
महापरीक्षा में लगभग 30 हजार अक्षर ज्ञान पायी महिलाओं के भाग लेने की रिपोर्टिंग विभाग द्वारा किया जा रहा है. लेकिन नगर के मध्य विद्यालय पार नवाद संकुल में आयोजित परीक्षा में शामिल महिलाओं को देख कर स्पष्ट कहा जा सकता है कि परीक्षा में कई तो कॉलेज व स्कूलों में पढ़ने वाली महिलाएं व लड़कियां थीं. परीक्षा दे रही नुसरत ने कहा कि वह आरएमडब्ल्यू कॉलेज में पढ़ती है, वह स्थानीय लोगों के कहने पर परीक्षा में शामिल होने आयी है. कुछ इसी तरह की स्थिति अन्य केंद्रों पर भी देखने को मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें