Advertisement
बैंकों में सुरक्षा के लिए न गार्ड, न ही चौकीदार
बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी छिनतई व चोरी की घटनाओं का नहीं हो रहा खुलासा नवादा (सदर) : जिला में स्थित बैंकों में सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. इसके कारण आये दिन बैंक व इसके आस पास छिनतई की घटनाएं हो रही है. ग्रामीण इलाकों में बैंकों की सुरक्षा […]
बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी छिनतई व चोरी की घटनाओं का नहीं हो रहा खुलासा
नवादा (सदर) : जिला में स्थित बैंकों में सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. इसके कारण आये दिन बैंक व इसके आस पास छिनतई की घटनाएं हो रही है. ग्रामीण इलाकों में बैंकों की सुरक्षा की स्थिति और भी खराब है. कई बैंकों में तो सुरक्षा के लिए निजी गार्ड है, तो कई बैंक में सुरक्षा के लिए चौकीदार तक नहीं रहते हैं. जिला के बैंकों में सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी लगाये गये हैं.
घटना पर नजर रखने के लिए तीसरी आंखें काम करती है, लेकिन इससे पुलिस फायदा नहीं उठाती है. महीनों पूर्व हुई बैंक के पास की घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही है.
घटनाओं की नहीं सुलझी गुत्थी
प्रशासन की ओर से बैंक की सुरक्षा के लिए तैनात किये गये सुरक्षाकर्मी भी छिनतई व बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं. शहर के कई बैंकों के पास अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गयी है. लेकिन सुरक्षा के बाद भी उच्चके घटना को अंजाम दे रहे हैं. हाल के दिनों में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से पैसे निकाल कर घर जा रही एक महिला मीना देवी से उचक्कों ने 45 हजार रुपये छीन लिये.
इसी दिन नगर थाना के पास जिला पर्षद के उपाध्यक्ष आवास से बाइक से अपराधियों ने तीन लाख 25 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. स्टेट बैंक में कई बार बैग काट कर रुपये उड़ाने की घटना हो चुकी है. कैमरे में भी फोटो आ चुका है, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. लोगों का मानना है कि सुरक्षा के नाम पर बैंक में सीसीटीवी लगाये गये हैं, परंतु इसका फायदा अनुसंधान के क्रम में नहीं लिया जाता है. लिहाजा अपराधी को इसका फायदा मिल जाता है.
लगभग 10 वर्ष पूर्व हुए सेंट्रल बैंक लूटकांड का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है. बैंक की सुरक्षा नियमों की अनदेखी किये जाने के कारण ही कौआकोल, सिरदला, वारिसलीगंज, नारदीगंज में बैंक लूट की घटना हो चुकी है. बैंकों की सुरक्षा व सीसीटीवी होने के बाद भी कई अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. ग्रामीण इलाकों के बैंकों में सुरक्षा का घोर अभाव देखने को मिलता है. प्रवेश को लेकर कोई सख्त निर्देश नहीं होने का फायदा चोर उचक्कों को मिलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement