11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटिया सामग्री से हो रहा शौचालय का निर्माण

लोगों ने डीएम से की घटिया सामग्री पर रोक लगाने की मांग पकरीबरावां : प्रखंड मुख्यालय के रेवार मोड़ पर सांसद निधि से शौचालय का निर्माण हो रहा है, जिसमें घटिया सामग्री लगाया जा रहा है. इस संबंध में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष मोहम्मद शकील अहमद ने बताया कि काफी कम […]

लोगों ने डीएम से की घटिया सामग्री पर रोक लगाने की मांग

पकरीबरावां : प्रखंड मुख्यालय के रेवार मोड़ पर सांसद निधि से शौचालय का निर्माण हो रहा है, जिसमें घटिया सामग्री लगाया जा रहा है. इस संबंध में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष मोहम्मद शकील अहमद ने बताया कि काफी कम जगह में शौचालय का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए जिस स्थल का चयन किया गया है, वह भी उचित नहीं हैं. शौचालय के निर्माण स्थल के पास पइन का मुहाना भी है.
यहां प्रत्येक साल बरसात के मौसम में पानी भरा रहता है. शौचालय की ऊंचाई सड़क से काफी कम है. इससे सड़क का पानी शौचालय में घुस जायेगा. कम जगह में बनाये जा रहे शौचालय में एक महिला व पुरुष का उपयोग संभव नहीं है. उसी स्थल पर एक चापाकल भी लगाया जाना है. प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षों से लोग शौचालय निर्माण की मांग कर रहे थे. लेकिन जब निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ, तब इसका निर्माण घटिया ढंग से किया जा रहा है.
प्रखंड में चार स्थलों का चयन शौचालय निर्माण के लिए किया गया है. सांसद निधि से इन शौचालय को बनाया जाना है. वारिसलीगंज मोड़ पर प्रत्येक दिन हजारों लोगों का आगमन होता है. ऐसे स्थल पर घटिया सामग्री से बना शौचालय कितने दिनों तक कारगर साबित होगा, कहना मुश्किल है. प्रखंड के कई प्रबुद्ध नागरिकों नें जिलाधिकारी से अविलंब इस पर पहल कर घटिया निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है. घटिया सामग्री से निर्मित हो रहे शौचालय की जांच कराने की आवाज भी जनता उठा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें