फ्लोराइड प्रभावित क्षेत्रों में पानी सप्लाइ के लिए 96 करोड़ की योजना पर चल रहा काम
Advertisement
हरदिया डैम से 93 हजार लोगों को मिलेगा साफ पानी
फ्लोराइड प्रभावित क्षेत्रों में पानी सप्लाइ के लिए 96 करोड़ की योजना पर चल रहा काम नवादा (नगर) : फ्लोराइड प्रभावित इलाकों में साफ व स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने को लेकर जिले में काम शुरू हुआ है. विश्व बैंक की मदद से फ्लोराइड प्रभावित रजौली क्षेत्र में शुद्ध पानी सप्लाइ करने के लिए 96 करोड़ […]
नवादा (नगर) : फ्लोराइड प्रभावित इलाकों में साफ व स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने को लेकर जिले में काम शुरू हुआ है. विश्व बैंक की मदद से फ्लोराइड प्रभावित रजौली क्षेत्र में शुद्ध पानी सप्लाइ करने के लिए 96 करोड़ की योजना पर काम चल रहा है. इस योजना को तय समय सीमा में पूरा करने को लेकर विभाग के अधिकारी जोर लगा रहे हैं. जिले के फ्लोराइड प्रभावित इलाकों में जो व्यवस्था की जा रही है, इससे आम लोगों को लाभ मिलेगा.
रजौली की 10 पंचायतों के 90 गांवों में इसका लाभ पहुंचाया जायेगा. जिन क्षेत्रों में यह फिल्टर्स का पानी पहुंचेगा उसमें से 38 गांव क्षेत्र पूरी तरह से फ्लोराइड प्रभावित है. रजौली के हरदिया डैम से पानी सप्लाइ की जानी है. योजना का लाभ सात वाटर टावर द्वारा पहुंचाया जायेगा. इनमें एक मास्टर टावर व शेष छह टावर सप्लाइ के लिए बनाया जा रहा है.
96 करोड़ की इस योजना से 93 हजार से अधिक ग्रामीण लाभान्वित होंगे. रजौली के चितरकोली, हरदिया, जोगियामारन, सिरोडावर, टकुआटांढ, रजौली पूर्वी, रजौली पश्चिमी, धमनी, बहादुरपुर, अमांवा पूर्वी पंचायतों को इससे लाभ मिलेगा. पीएचइडी विभाग इस पूरे काम की देखरेख कर रहा है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह काम तय समय में पूरा कर लिया जायेगा. इधर,दूसरे प्रभावित क्षेत्रों में भी वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement