हिसुआ : युवतियों को खुशहाल होने के अवसर हैं. ब्यूटी पार्लर खोल कर अच्छा इनकम किया जा सकता है. नगर व कस्बों में अब जगह-जगह इसे खोला जा रहा है. इससे बेरोजगारी दूर हो रही है. यह बातें मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक गुरु प्रधान ने नगर के पांचू कचहरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में प्रमाणपत्र वितरण के मौक पर कहीं. उन्होंने युवतियों का आगे आकर परिवार के आय को बढ़ाने के लिए उत्साहित किया.
गुरुवार को प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण समाप्ति के बाद प्रमाणपत्र दिया जा रहा था. संस्थान के निदेशक विंध्याचल प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्र की बेरोजगार युवतियों के लिए यह वरदान से कम नहीं है. उसे प्रशिक्षण के बाद रोजगार खड़ा करने का अवसर है. बैंक भी इसमें सहयोग करेगा. मौके पर कई युवती व महिलाओं ने इसे रोजगार का माध्यम बनाने का संकल्प दोहराया. नारदीगंज की लवली कुमारी ने नारदीगंज में ही पार्लर खोलने की बात कही. हिसुआ की ज्योति कुमारी ने कहा कि इससे हमारा आत्मविश्वास ही बढ़ेगा और मैं दूसरों पर निर्भर नहीं रहूंगी. गौरतलब है कि एक माह के प्रशिक्षण में हिसुआ के 17, नारदीगंज के 11, नरहट की चार व रजौली की एक युवतियों ने इसका प्रशिक्षण प्राप्त किया.