नवादा : मकर संक्रांति के दिन किया गया दान काफी पुण्यदायी होता है. इसलिए लोग तील, गुड़, चूड़ा, तिलकुट आदि का दान करते हैं. मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार की सुबह चार बजे से ही लोग स्नान आदि कर पूजा-पाठ करते दिखे.
शहर के शोभ मंदिर, सूर्य मंदिर आदि में श्रद्धालुओं ने स्नान किया व पूजा अर्चना कर ब्राह्मणों को दान दिया. मंदिरों में लोगों ने भगवान को भोग लगा कर प्रसाद ग्रहण किया. मकर संक्रांति के त्योहार पर लोगों ने जम कर चूड़ा-दही, तिलकुट, तिल कतरी, मस्का आदि का लुत्फ उठाया. घरों में परिवार के साथ पारंपरिक तरीकों से लोगों ने मीठा
भोजन किया.
मकर संक्रांति को लेकर सोमवार को देर रात तक तिलकुट व अन्य मिठाइयों की खरीदारी की गयी थी. चूड़ा दही के साथ स्वादिष्ट सब्जी भी लोगों को खूब भाया. कई संगठनों द्वारा गरीब लोगों के बीच चूड़ा, तिलकुट, गुड़ आदि का वितरण किया गया.
समाज के सभी वर्ग के लोग पर्व का आनंद उठाये इसको लेकर निर्धन व गरीब लोगों के बीच बजरंग दल के बैनर तले चूड़ा व गुड़ बांटा गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि दूसरे को खिलाने के बाद ही हमलोग खायेंगे.