13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महसई में बदहाल है बूथ कैसे होगा मतदान

रजौली : 18 मई को रजौली प्रखंड में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों पूरी की जा रही है. लेकिन, बूथों पर अभी तक ठीक से ध्यान नहीं दिया गया है. प्रखंड की टकुआटांड़ पंचायत के बूथ नंबर 10 महसई ग्राम कचहरी बिल्कुल जर्जर हाल में है. बूथ के भवन व छप्पर कभी […]

रजौली : 18 मई को रजौली प्रखंड में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों पूरी की जा रही है. लेकिन, बूथों पर अभी तक ठीक से ध्यान नहीं दिया गया है. प्रखंड की टकुआटांड़ पंचायत के बूथ नंबर 10 महसई ग्राम कचहरी बिल्कुल जर्जर हाल में है. बूथ के भवन व छप्पर कभी भी गिर सकते हैं. बावजूद पंचायत चुनाव के लिए इसमें बूथ बना दिया गया है.
लापरवाही का आलम यह है कि उक्त बूथ पर वाल मार्किंग भी करा दी गयी है. प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा बूथों का स्वयं भ्रमण कर उसका भौतिक सत्यापन करने का दावा करते हैं. वे सभी बूथों पर आवश्यक तैयारियां कर लेने का दावा कर रहे हैं. लेकिन बूथ नंबर 10 जो पूरी तरह से उजड़ा पड़ा है, उसे वे देख नहीं पा रहे हैं. इस संबंध में जब उनसे पूछा गया तो उन्हें उक्त बूथ के बारे में पता ही नहीं था.
उन्होंने कहा कि वे बूथ का सत्यापन कर उस पर आवश्यक व्यवस्था करायेंगे. इधर, पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों ने बीडीओ से जर्जर बूथ पर मतदान कराने के लिए टेंट लगाने की मांग की है, ताकि वोट देने व दिलाने वालों को भवन गिरने के खतरे से सुरक्षा मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें