7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट नहीं देने का आरोप लगा कर की मारपीट

नवादा (सदर) : प्रथम चरण में नरहट में संपन्न हुआ पंचायती चुनाव का दुष्परिणाम अब तक मतदाताओं को भुगतना पड़ रहा है. चुनाव के दौरान वोट देने व नहीं देने का आरोप लगाकर मतदाताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. स्थानीय थाने को इस संबंध में सूचना होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने […]

नवादा (सदर) : प्रथम चरण में नरहट में संपन्न हुआ पंचायती चुनाव का दुष्परिणाम अब तक मतदाताओं को भुगतना पड़ रहा है. चुनाव के दौरान वोट देने व नहीं देने का आरोप लगाकर मतदाताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. स्थानीय थाने को इस संबंध में सूचना होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर नरहट प्रखंड मुख्यालय की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है.
नरहट के मोहन नगर निवासी सुनील राजवंशी ने नरहट थाने में एफआइआर दर्ज करा कर गुफरान आलम, रिजवान आलम, मो आबिर, रेशमी, मोख्तार आलम, एहतेशाम उर्फ बंटी, शोहेल अहमद, सीसन उर्फ शैबी, मो दानिश, अमीन उद्दीन व मोहन खां पर 29 अप्रैल की शाम घर में घुस कर मारपीट कर पत्नी की साड़ी खींचने और भद्दी-भद्दी गालियां देकर घर में रखे रुपये व जेवरात लूटने का आरोप लगाया है.
सुनील राजवंशी ने नरहट थाने में दर्ज करायी एफआइआर में कहा है कि सभी लोग 29 अप्रैल की शाम छह बजे राइफल व पिस्तौल से लैस होकर मुझे व मेरी पत्नी मंजु देवी के साथ मारपीट कर मेरी पत्नी की साड़ी खोलने लगे. विरोध करने पर उपरोक्त लोगों ने मां-बहन लगा कर गाली-गलौज करते हुए नरहट छोड़ देने की धमकी की. उन लोगों ने पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दी है. इस घटना के बाद से दलित परिवार डरा और सहमा हुआ है.
पीड़ितों का कहना है कि सारे लोग यह कहते हुए मारपीट करने लगे कि तुम लोगों ने पंचायत चुनाव में हमारे प्रत्याशी को वोट नहीं दिया, जिसका अंजाम तुम लोगों को भुगतना होगा. इस संबंध में एफआइआर दर्ज कराने के साथ ही सुनील राजवंशी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेज कर कहा है कि मो तनवीर उर्फ एहतेशाम कैसर उर्फ गुड्डू व बंटी आपराधिक किस्म का आदमी है.
चुनाव के दौरान भी एक सौ से अधिक अपराधियों को कोलकाता व नवादा से लाकर चुनाव में बूथ लूटने का प्रयास किया था. बताया जाता है कि मो तनवीर उर्फ एहतेशाम कैसर उर्फ गुड्डू पर नवादा नगर थाना कांड संख्या 136/2001, 284/2007, बेगूसराय थाना कांड संख्या 204/2006, सिरदला थाना कांड संख्या45/2008, नरहट थाना कांड संख्या 116/2011 व 144/2014 दर्ज है.
इसके बावजूद भी पुलिस ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने के बजाय खुला संरक्षण दे रही है. इस घटना से नरहट में महादलित परिवारों में काफी रोष एवं भय का माहौल देखा जा रहा है. दलित परिवारों ने कहा है कि जल्द ही सुरक्षा न मिली तो चुनाव परिणाम के बाद ऐसे अपराधी हत्या जैसी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें