19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिरदला व मेसकौर में 48.5 % मतदान

कमिश्नर लियान कुंगा ने किया कई बूथों का निरीक्षण डीएम व एसपी सहित कई अधिकारी रहे सक्रिय नवादा/सिरदला/मेसकौर : पहले चरण के हिंसक मतदान के बाद दूसरे चरण में गुरुवार को मेसकौर व सिरदला में वोट डाले गये. प्रशासन ने पहले चरण से सबक लेते हुए सख्त व्यवस्था की. हर बूथों की सघन पेट्रॉलिंग की […]

कमिश्नर लियान कुंगा ने किया कई बूथों का निरीक्षण
डीएम व एसपी सहित कई अधिकारी रहे सक्रिय
नवादा/सिरदला/मेसकौर : पहले चरण के हिंसक मतदान के बाद दूसरे चरण में गुरुवार को मेसकौर व सिरदला में वोट डाले गये. प्रशासन ने पहले चरण से सबक लेते हुए सख्त व्यवस्था की. हर बूथों की सघन पेट्रॉलिंग की गयी. कंट्रॉल रूम में तैनात अधिकारी मिल रही शिकायतों को लेकर कारवाई दे रहे थे.
डीएम व एसपी सुबह से ही सिरदला में कमान संभाल रखा था. इनके पहुंचते ही मगध कमिश्नर लियांग कुंगा सिरदला आ पहुंचे. अधिकारियों ने काफी देर तक विभिन्न पंचायतों में डाले जा रहे वोट का जायजा लिया. गौरतलब है कि पहले चरण में मतदान के दौरान नरहट के दौलतपुरा गांव में गोलीबारी में हुई हत्या से प्रशासन सख्त दिखा. दूसरे चरण में नक्सलग्रस्त मेसकौर व सिरदला में लिहाजा दोपहर बाद तीन बजे तक ही वोट डाले गये.
सामान्य रूप से छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव संपन्न हुआ. वहीं, गरमी व लू के बाद भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए डटे रहे. सुबह सात बजे मतदान शुरू होते ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी गयी. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मगध कमिश्नर सिरदला व मेसकौर क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण किया. पहले चरण में हुए रक्तरंजित चुनाव को देखते हुए व्यापक स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में डीएम, एसपी के अलावे मगध कमिश्नर लियान कुंगा भी सक्रिय रहे. सिरदला प्रखंड के बूथ संख्या 6,11 सहित सांढ बरदाहा जैसे बूथों का निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए बूथों पर मतदान प्रक्रिया को तेजी से संपन्न कराने का निर्देश दिया. उन्होंने लाइन में खड़े वोटरों से निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
सिरदला प्रखंड की 15 व मेसकौर प्रखंड की 10 पंचायतों के लिए चुनाव कराया गया. सिरदला के 227 व मेसकौर के 148 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से चुनाव शुरू होना था, लेकिन कई मतदान केंद्रों पर विलंब से मतदान प्रक्रिया शुरू होने की शिकायतें मिलीं. सुबह नौ बजे ही सिरदला प्रखंड के बूथ संख्या 42 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खटांगी से लगभग पांच बंडल से अधिक बैलेट पेपर ले भागने की घटना की सूचना मिली. बाद में एसपी व डीएम सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने बूथ पर पहुंच कर मतदान शुरू करवाया.
द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव में कुल 48़़.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. सिरदला प्रखंड की पंचायतों में 49 प्रतिशत व मेसकौर प्रखंड की पंचायतों में 48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
सुबह से मतदान की प्रक्रिया थोड़ी तेज रही, जो दोपहर में घटा. सुबह नौ बजे तक नौ प्रतिशत मतदान हुए थे. 11 बजे तक 20 प्रतिशत, 12 बजे तक 28 प्रतिशत व एक बजे तक 39 प्रतिशत मतदान हो चुका था. शाम तीन बजे तक चले मतदान में 48़़.50 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले चरण के मतदान से कम है. हालांकि कम समय होने के कारण वोटरों की लंबी-लंबी लाइनें दोपहर की तेज गरमी में भी बूथों पर देखी गयी.
अधिकारी रहे सजग
डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन के साथ ही अधिकारियों का पूरा दल शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर ताबड़तोड़ प्रयास करते दिखे. पिछले चरण के चुनाव में हुई गलतियों को सुधारते हुए इस चरण के चुनाव मे नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद किसी प्रकार की बड़ी अप्रिय घटना की शिकायत नहीं मिली.
पुलिस प्रशासन की चौकसी के कारण छोटी मोटी झड़प के अलावे कहीं बड़ी घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका. गौरतलब है कि पहले चरण के चुनाव में चुनावी हिंसा में एक की गोली लगने से मौत व आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गये थे. इस चरण के चुनाव में चुनावी रंजिश के कारण हिंसा की घटना को रोकने में प्रशासन सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें