Advertisement
308 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान
नवादा (नगर) : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ निष्पक्ष व शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उक्त बातें डीएम मनोज कुमार ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कही. डीएम व एसपी के संयुक्त प्रेसवार्ता में प्रथम चरण में हिसुआ व नरहट प्रखंड में होनेवाले चुनाव संबंधी जानकारी दी […]
नवादा (नगर) : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ निष्पक्ष व शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उक्त बातें डीएम मनोज कुमार ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कही.
डीएम व एसपी के संयुक्त प्रेसवार्ता में प्रथम चरण में हिसुआ व नरहट प्रखंड में होनेवाले चुनाव संबंधी जानकारी दी गयी. डीएम ने कहा कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. किये गये सुरक्षा चक्र में स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा पीसीसीपी मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही क्विक रिस्पोंस टीम (क्यूआरटी) की व्यवस्था की गयी है. सेक्टर के गठन में पूरी सावधानी बरती गयी है. पांच से आठ बूथों पर एक सेक्टर का गठन किया गया है. इसमें बीडीओ, सीओ और जिले के उप समाहर्ता स्तर के पदाधिकारियों के साथ ही थानाध्यक्षों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिले के सीमा को सील करने के साथ ही प्रखंड की सीमा को सील करने का काम भी चुनाव के दिन किया जायेगा. 19 स्थानों पर वाहन चैकिंग की व्यवस्था किया गया है.
कोडरमा, जमुई, शेखपुरा, नालंदा व गया जिलों से अपने जिला की सीमा मिलती है. संबंधित सभी जिलों के अधिकारियों से सीमा को सील करने से संबंधित अनुरोध किया गया है. डीएम ने बताया कि चुनाव के पहले सभी प्रखंडों में घूम-घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया गया है.
एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ सहित अन्य वरीय अधिकारियों से प्रखंडवार स्थिति का जायजा लेकर सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. उन्होंने कहा कि संवेदनशील बूथों का चयन कर जरूरत के अनुसार एक या दो बूथ के लिए भी मोबाइल पार्टी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सीनियर रैंक के अधिकारियों को जोनल स्तर पर प्रतिनियुक्त किया गया है.
होटलों में छापेमारी शुरू
प्रचार समाप्त होने के बाद होटलों, लॉजों व छात्रावासों आदि में छापेमारी अभियान शुरू किया गया है. एसपी ने कहा कि चुनाव के पहले सारे एरिया को खंगाला जायेगा. किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्व की सूचना होने पर सख्ती के साथ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि वैसे लोग जो पंचायत चुना व लड़ रहे हैं या चिह्नित लोगों के आर्म्स भी थाना में जमा लिया गया है.
अब तक हुई कार्रवाई में तीन हथियार, चार गोली व 24 हजार लीटर शराब जब्त की गयी है. एसपी ने कहा कि गड़बड़ी होने की शिकायत मिलने पर बूथों को रद्द कर पारा मिलिटरी फोर्स के साथ चुनाव करवाये जायेंगे. प्रेस वार्ता में डीपीआरओ परिमल कुमार व पंचायती राज पदाधिकारी सतीश चंद्र झा भी मौजूद रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement