Advertisement
वोटरों का फैसला, सोच समझ कर करेंगे वोट
गांवों का नहीं हुआ विकास आमलोगों में नाराजगी चुनाव के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगों की नहीं ली सुध नारदीगंज : प्रखंड की परमा पंचायत के आम लोगों की बुनियादी जरूरतें जस के तस हैं. गांवों में मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रति पंचायत के आम जनता में काफी रोष है. लोगों का कहना है […]
गांवों का नहीं हुआ विकास आमलोगों में नाराजगी
चुनाव के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगों की नहीं ली सुध
नारदीगंज : प्रखंड की परमा पंचायत के आम लोगों की बुनियादी जरूरतें जस के तस हैं. गांवों में मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रति पंचायत के आम जनता में काफी रोष है. लोगों का कहना है कि बुनियादी सुविधाएं भी हमलोगों को नहीं प्राप्त हो सकी है. पंचायत के लोगों का कहना है कि इस बार काम नहीं, तो वोट नहीं.
इस बार हमलोगों ने सोच समझ कर वोट देने का फैसला किया है. वैसे प्रतिनिधि को चुनेंगे जो हमारी बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध करवा सके. लोगों का कहना है कि परमा, काजीबिगहा, पनछक्का, संदोहरा, सभड़ी, यदुपुर, चरनाचातर, खेदुबिगहा, खजुर बन्ना, रजौर समेत पंचायत के लगभग गांवों में पानी, नाली, सोलिंग का कार्य नहीं कराया गया है. पानी की घोर किल्लत है.
चापाकल भी नहीं गाड़े गये हैं. पुराने चापाकलों की भी मरम्मत नहीं करायी गयी है.
इससे लोगों के समक्ष पानी की विकट समस्या बनी हुई है. पानी की किल्लत की वजह से पंचायत के लोग काफी परेशान हैं. चैत्र में ही जेठ की गरमी ने प्रतिनिधियों की लापरवाही की पोल खोल के रख दिया. हकीकत तो यच है कि चुनाव जीतने के पश्चात वो हालचाल तक लेने नहीं आते हैं. परमा पंचायत में दर्जनों सरकारी चापाकल हैं, जो बदहाल अवस्था में हैं.
कुएं का पक्कीकरण भी नहीं कराया गया. यह भी सिंचाई के मुख्य स्त्रोतों में से एक है. इसे भी प्रतिनिधि नजरअंदाज कर रहे हैं. पइनों की भी सफाई नहीं की गयी है. इससे सिंचाई में काफी असुविधा होती है. जल संरक्षण का कोई भी कार्य नहीं किया गया है. पेड़-पौधे भी नहीं लगाये गये हैं.
जबकी सरकारी योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव में पौधारोपण का कार्य मुखिया को दिया गया है. इसके बावजूद भी पौधारोपण नहीं किया गया. यूं कहें की सही मायने में पंचायत का विकास नहीं हो पाया है. हमलोग इसबार कमर कस चुके हैं कि वोट उन्हीं को करेंगे जो पंचायत का विकास करने वाले हों.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement