बालूमाथ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ विजय लकड़ा को प्रधान सचिव के नाम पर फोन कर धमकाने का मामला सामने आया है. डॉ विजय लकड़ा ने बताया कि मंगलवार को मोबाइल नंबर 9472468203 से लातेहार सिविल सजर्न डॉ विभा शरण के पास फोन आया.
फोन करनेवाले ने उनसे कहा कि मैं मुख्यमंत्री का पीए बोल रहा हूं. आप अपने पांच डॉक्टर को इस मोबाइल नंबर पर बात करने को कहिये. इसके बाद डॉ शरण ने उन्हें उक्त नंबर देते हुए बात करने को कहा. जब डॉ लकड़ा ने उक्त नंबर पर बात की, तो फोन करनेवाले ने कहा कि आपका उप स्वास्थ्य केंद्र बंद रहता है. मैं प्रधान सचिव बोल रहा हूं, कार्रवाई करूंगा.
आप जल्द पांच एएनएम से बात कराइये. इसके बाद डॉ लकड़ा ने हेमपुर उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम मालती कुमारी, मालती देवी समेत पांच एएनएम को उक्त नंबर देकर बात करने को कहा. जब एएनएम ने उक्त नंबर पर बात की, तो उधर से कहा गया कि आपका उप स्वास्थ्य केंद्र बंद रहता है.
आप अपना नाम व उम्र बताइये. उम्र की बात पूछने पर एएनएम मालती कुमारी को शक हुआ. उसने डपट कर फोन करनेवाले का परिचय पूछा. इसके बाद मालती समेत सभी एएनएम ने फोन करनेवाले को खूब खरी-खोटी सुनायी. इधर डॉ विजय लकड़ा ने मोबाइल से स्वास्थ्य कर्मियों को धमकाने की शिकायत सिविल सजर्न डॉ विभा शरण से की. इस पर डॉ शरण ने कहा कि उक्त नंबर को थाने में देकर फोन करनेवाले पर कार्रवाई करायी जायेगी.