7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महत्वपूर्ण सामाजिक दायित्व है मद्य निषेध : डीएम

समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों व कर्मचारियों को मदिरा सेवन के विरुद्ध डीएम ने दिलाया संकल्प नवादा कार्यालय : ‘मैं निष्ठापूर्वक संकल्प लेता हूं कि शराब का सेवन नहीं करूंगा, क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. साथ ही दूसरे लोगों को भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करूंगा ‘ उक्त मदिरा सेवन के […]

समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों व कर्मचारियों को मदिरा सेवन के विरुद्ध डीएम ने दिलाया संकल्प
नवादा कार्यालय : ‘मैं निष्ठापूर्वक संकल्प लेता हूं कि शराब का सेवन नहीं करूंगा, क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. साथ ही दूसरे लोगों को भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करूंगा ‘ उक्त मदिरा सेवन के विरुद्ध संकल्प जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ लिया. संकल्प के पहले डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि हम सभी के प्रयास से ही मद्य निषेध को प्रभावी व पूर्ण रूप से लागू किया जा सकता है.
समाज के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि मद्य निषेध को लेकर समाज में एक सकारात्मक माहौल का निर्माण करें. उन्होंने कहा कि मद्य निषेध के लिए अपने आस-पास व सगे-संबंधियों को भी प्रेरित करें. गौरतलब हो कि बिहार सरकार ने एक अप्रैल 2016 से पूरे बिहार में देसी शराबबंदी लागू की है और ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण शराबबंदी की गयी है. डीएम ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक व्यक्ति को नशामुक्ति जागरूकता हेतु प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों से शराबबंदी का व्यापक समर्थन मिल रहा है, जो इस दिशा में काफी सकारात्मक संकेत है.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सतीश चंद्र झा, वरीय उपसमाहर्त्ता मुकेश रंजन झा, उत्पाद अधीक्षक प्रेम प्रकाश, डीपीआरओ परिमल कुमार, वरीय उपसमाहर्त्ता मंजुषा चंद्रा, वीणा प्रसाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद सहित समाहरणालय स्थित सभी शाखाओं के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें