11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च क्वालिटी की तसवीर व आवाज का नहीं मिल रहा लाभ

नवादा : टीवी के ग्लैमर से आज हर कोई जुड़ा हुआ है. बड़े हो या छोटे सभी को पसंद के सीरियल व न्यूज चैनल से समाचार सुनने की ललक होती है. दर्शकों को उच्च क्वालिटी की तस्वीरें व आवाज मिल सके, इसके लिए सभी स्थानों पर सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्वारा केबल ऑपरेटरों को सेट-टॉप […]

नवादा : टीवी के ग्लैमर से आज हर कोई जुड़ा हुआ है. बड़े हो या छोटे सभी को पसंद के सीरियल व न्यूज चैनल से समाचार सुनने की ललक होती है.

दर्शकों को उच्च क्वालिटी की तस्वीरें व आवाज मिल सके, इसके लिए सभी स्थानों पर सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्वारा केबल ऑपरेटरों को सेट-टॉप बॉक्स द्वारा प्रसारण करना अनिवार्य किया गया है. लेकिन यह आदेश धरातल पर उतरता नहीं दिख रहा है. 31 मार्च तक का समय सेट-टॉप बॉक्स लगाने के लिए दिया गया था. लेकिन शायद ही जिले में किसी ऑपरेटर द्वारा यह व्यवस्था धरातल पर उतारी गयी है. दर्शकों द्वारा एकमुस्त रूप से राशि वसूली जा रही है. लेकिन इसका समुचित लाभ दर्शकों को नहीं मिल पा रहा है.
दर्शक एचडी के साथ अच्छी क्वालिटी का मनोरंजन प्राप्त करने के लिए केबल ऑपरेटरों के बजाय डीटूएच सेवा से जुड़ रहे हैं. कई राष्ट्रीय व अंतरराष्टीय स्तर की कंपनिया डीटूएच सेवा उपलब्ध करा रही है. वीडियोकॉन, डिस टीवी, एयरटेल, टाटा स्काई जैसी कंपनियां दर्शकों को महंगे दरों पर डीटूएच सेवा उपलब्ध करा रही है. दर्शक महंगे दर पर मनोरंजन का लाभ उठाने के लिए इन कंपनियों द्वारा उपलब्ध सेवा का लाभ उठा रहे हैं. कंपनियों द्वारा न्यूनतम ढाई सौ रुपये मासिक के पैकेज से कई महंगे पैकेज भी दर्शकों को उनकी रुचि के अनुसार उपलब्ध करा रहे हैं.
दर्शक महंगे दर पर भी इन कंपनियों से मजबूरी में सेवा लेने को बाध्य हैं. क्योंकि जिला स्तर पर जो केबल ऑपरेटर मनोरंजन के विकल्प उपलब्ध करा रहे है, उसकी क्वालिटी बेहतर नहीं है.
डेट लाइन समाप्त होने का नहीं दिख रहा असर : सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा पूरे राज्य में 31 मार्च तक सेट-टॉप बॉक्स लगाने का निर्देश दिया था. लेकिन इसका असर जिले में नहीं के बराबर देखने को मिल रहा है. जिला मुख्यालय में मुख्य रूप से दो केबल ऑपरेटरों द्वारा प्रसारण किया जाता है.
क्षेत्र के अनुसार इन केबल ऑपरेटरों द्वारा लोगों के बीच काम बांट कर सुदूर मोहल्लों तक केबल तार के माध्यम से प्रसारण पहुंचाया जाता है. यदि इन उपभोक्ताओं के पास सेट-टॉप बॉक्स के माध्यम से प्रसारण होगा, तो इनकी क्वालिटी बेहतर होगी. ग्राहक इसका सही तरीके से लाभ उठा सकेंगे. वर्तमान समय में प्रसारण की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को सही लाभ नहीं मिल पा रहा है. कभी-कभी तो बिजली उपलब्ध नहीं होने या ऑपरेटर के अभाव में कई दिनों या घंटों तक प्रसारण बाधित रहता है.
प्रसारण की क्वालिटी पर नहीं दिया जाता ध्यान : केबल ऑपरेटरों द्वारा तार के माध्यम से प्रसारण की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. जिला मुख्यालय में बने धर्मेंद्र सेटेलाइट व न्यू एरिया स्थित अन्य सेटेलाइट प्रसारण के माध्यम से मुख्य रूप से प्रसारण का काम किया जा रहा है.
इनसे जुड़े विभिन्न मोहल्लों के सहायक ऑपरेटरों द्वारा मोहल्ला क्षेत्र के घरों तक केबल कनेक्शन पहुंचाया गया है. इससे मासिक शुल्क वसूलने से लेकर उन्हें कोई तकनीकी खराबी होने पर ठीक करने की सुविधा उपलब्ध इन सहायक ऑपरेटरों द्वारा किया जाता है. लेकिन इसमें क्वालिटी पर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण कई जगह मासिक शुल्क भी सही से नहीं वसूला जा पाता है.
प्रशासनिक तैयारी की दिखती है कमी : जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों में कमी दिखती है. केबल चैनलों का प्रसारण आज के समय में हर घर की आवश्यकता बन गयी है. जहां घर की महिलाएं स्टार, जी, कलरर्स, एंड टीवी जैसे चैनलों पर आने वाले सीरियलों की नियमित दर्शक है.
वहीं बच्चे भी अपने पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर के सीरियल को छोड़ने को तैयार नहीं है. न्यूज चैनलों पर होने वाले डिवेट्स व अन्य घटनाक्रमों की जानकारी लेने का अच्छा माध्यम केबल कनेक्शन है. आज मनोरंजन कर में वृद्धि के बावजूद लोग इस से अलग नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे परिस्थिति में सरकार द्वारा घोषित नियमों को धरातल पर पारित करवाना जिला प्रशासन की जवाबदेही है. लेकिन इसमें प्रशासन पिछड़ता दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें