21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब को ना कह, खुशहाली को चुनें

नशामुक्ति को लेकर जिला में कई प्रकार के कार्यक्रम किये जा रहे हैं. प्रचार प्रसार से लेकर शराब बिक्री की रोक को लेकर विभाग तत्परता से काम कर रहा है. सदर अस्पताल में नशामुक्ति केंद्र भी बनाये गये हैं, जहां नशा के शिकार हुए लोगों का इलाज कराया जायेगा. अवैध तरीके से शराब के निर्माण […]

नशामुक्ति को लेकर जिला में कई प्रकार के कार्यक्रम किये जा रहे हैं. प्रचार प्रसार से लेकर शराब बिक्री की रोक को लेकर विभाग तत्परता से काम कर रहा है. सदर अस्पताल में नशामुक्ति केंद्र भी बनाये गये हैं, जहां नशा के शिकार हुए लोगों का इलाज कराया जायेगा. अवैध तरीके से शराब के निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने के लिए भी जिला प्रशासन कमर कस चुका है.
नवादा (नगर) : नशामुक्ति अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री के सात संकल्पों में से एक है. एक अप्रैल से पूरे राज्य में शराब की बिक्री पर रोक लगा दिया गया है. अंगरेजी शराब की बिक्री भी जिला मुख्यालय में कुछ चुनिंदा दुकानों में ही संभव हो पायेगी. सरकार की प्रतिबंधता नशामुक्ति व शराबबंदी को लेकर दिख रही है.
क्षेत्र में नशाबंदी हो इसके लिए पिछले डेढ़ दो महीनों से व्यापक जनसंपर्क अभियान विभिन्न प्रचार माध्यमों से किये जा रहे है. शिक्षा विभाग द्वारा नशामुक्ति को लेकर नुक्कड़ नाटक, विभिन्न प्रतियोगिताएं आदि का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री का संदेश छपवाकर भी स्कूल क्षेत्र के गांवों में वितरित किया गया है.
सर्व शिक्षा अभियान द्वारा अलग से कलाजत्था का गठन कर सभी पंचायतों में कार्यक्रम किये गये हैं. इसके अलावे साक्षर भारत अभियान, स्वास्थ्यकर्मी, आशा, ममता, सेविका, जीविका से जुड़ी महिला संगठन आदि प्रचार-प्रसार व जन जागरण के काम में जुट हुए हैं.
महिलाएं चला रहीं नशे के खिलाफ अभियान : जीविका के माध्यम से जिले में संचालित सभी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नशा के खिलाफ अभियान चलाया गया है.
अधिक से अधिक लोगों को व्यक्तिगत तौर से संपर्क कर नशा छोड़ने को लेकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है. महिलाओं द्वारा अवैध शराब भट्ठियों की सूचना आदि भी समय-समय पर जिला प्रशासन को दिये जा रहे हैं. महिलाओं के आह्वान पर ही मुख्यमंत्री द्वारा शराबबंदी किये जाने की घोषणा की गयी है.
पुलिस प्रशासन ने झोंकी ताकत
शराबबंदी को लेकर डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में कई चरणों में बैठक आयोजित की गयी. पूर्ण शराबबंदी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है. पुलिस प्रशासन की मदद से सौ से अधिक अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है. इसमें कई गिरफ्तारियां भी हुई है.
जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान को और तेज करने पर बल दिया गया है. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने बताया कि डीएम द्वारा इस संबंध में गुरुवार को बैठक भी रखी गयी है. इसमें सरकार के आदेश का पालन करने की रणनीति पर चर्चा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें