Advertisement
नाद गांव में पैसे के लिए महिला को मार डाला!
नवादा (सदर) : जिले के सीतामढ़ी थाना अंतर्गत नाद गांव में दहेज के लिए ससुराल वालों ने महिला को फांसी लगा कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा सीतामढ़ी थाने में पति, सास, ननद व नंदोशी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व हत्या का मामला दर्ज […]
नवादा (सदर) : जिले के सीतामढ़ी थाना अंतर्गत नाद गांव में दहेज के लिए ससुराल वालों ने महिला को फांसी लगा कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा सीतामढ़ी थाने में पति, सास, ननद व नंदोशी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.
पकरीबरावां थाने के कवला निवासी मृतक अनुराग देवी अन्नू के भाई अमित कुमार ने बताया कि वर्ष 2006 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार काफी उपहार देकर नाद निवासी राजेश कुमार सिंह के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वालों द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाता था. इसकी शिकायत अन्नू हमेशा अपने मायकों वालों से करती थी.
अन्नू के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. मंगलवार को ससुराल वालों ने दहेज प्रताड़ना को लेकर अन्नू की हत्या कर आत्महत्या में बदलने के लिए उसे फांसी से लटका दिया. इस संबंध में मृतका अनुराग देवी के भाई अमित को गांववालों द्वारा खबर मिली तो नाद पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और नवादा सदर अस्पताल लाया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया. अमित ने बताया कि इस संबंध में पति राजेश कुमार सिंह, सास शांति देवी, ननद सीमा देवी व नन्दोशी मुरारी सिंह के खिलाफ सीतामढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है. दहेज को लेकर हुई हत्या के बारे में ग्रामीण भी सुनकर आश्चर्यचकित है.
अमित ने पुलिस प्रशासन से अपनी बहन के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है. सीतामढ़ी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच कर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement