Advertisement
पुलिस ने राजद के जिलाध्यक्ष को दिया नोटिस
नवादा : दुष्कर्म मामले के आरोपित नवादा के राजद विधायक राजबल्लब प्रसाद की गिरफ्तारी का मामला और भी उलझता जा रहा है. बताया जाता है कि राजद के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार, राजद के रजौली विधायक प्रकाश बीर व राजबल्लभ प्रसाद के भाई विनोद यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को बताया था कि राजबल्लभ […]
नवादा : दुष्कर्म मामले के आरोपित नवादा के राजद विधायक राजबल्लब प्रसाद की गिरफ्तारी का मामला और भी उलझता जा रहा है. बताया जाता है कि राजद के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार, राजद के रजौली विधायक प्रकाश बीर व राजबल्लभ प्रसाद के भाई विनोद यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को बताया था कि राजबल्लभ प्रसाद 18 फरवरी को बिहारशरीफ कोर्ट में सरेंडर करेंगे. इसके बाद जांच प्रक्रिया में कई बदलाव आये.
पर, राजबल्लभ 18 फरवरी को सरेंडर नहीं कर पाये. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर उनके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी भी की. पर, सफलता नहीं मिली. इसी को लेकर नालंदा पुलिस ने राजद के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार को नोटिस किया है. नवादा एसपी विकास बर्मन ने बताया कि मीडिया में गलत जानकारी देकर इन्होंने पुलिस और कानून को अंधेरे में रखा है.
आखिर महेंद्र कुमार के पास राजबल्लभ प्रसाद का कौन सा स्रोत था जिसके आधार पर उन्होंने 18 फरवरी को सरेंडर करने की बात कही थी. इधर, नोटिस भेजे जाने की घटना के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद राजबल्लभ प्रसाद के समर्थकों के होश उड़ गये हैं. बताया जाता है कि गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं होने पर पुलिस ऐसे तमाम लोगों को कानून के दायरे में लायेगी. जो गलत जानकारी देकर जांच प्रक्रिया को प्रभावित किये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement