19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा लाइसेंस फी में 10 गुणा वृद्धि का विरोध करेगा एनसीडीए

दवा लाइसेंस फी में 10 गुणा वृद्धि का विरोध करेगा एनसीडीए जिला दवा विक्रेता संघ जल्द ही बैठक बुलाकर तैयार करेगी आंदोलन की रणनीतिनवादा (सदर). केंद्र सरकार द्वारा पारित दवा कानून अधिनियम का नवादा जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन विरोध करेगा. लाइसेंस फी के रूप में 10 गुणा वृद्धि किये जाने को लेकर संघ की […]

दवा लाइसेंस फी में 10 गुणा वृद्धि का विरोध करेगा एनसीडीए जिला दवा विक्रेता संघ जल्द ही बैठक बुलाकर तैयार करेगी आंदोलन की रणनीतिनवादा (सदर). केंद्र सरकार द्वारा पारित दवा कानून अधिनियम का नवादा जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन विरोध करेगा. लाइसेंस फी के रूप में 10 गुणा वृद्धि किये जाने को लेकर संघ की ओर से विरोध जताते हुए जल्द ही आंदोलन की रणनीति तैयार करने को लेकर बैठक बुलायी जायेगी. संघ के सदस्यों ने लाइसेंस वृद्धि को दवा दुकानदारों पर ब्रजपात बताया है. नवादा जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय ने कहा है कि लाइसेंस फी में 10 गुणा वृद्धि किये जाने से दुकानदारों के समक्ष भूखमरी की स्थित हो जायेगी. ऐसी स्थिति में दुकानदार अपने परिवार के साथ सड़कों पर आ जायेंगे. श्री राय ने कहा कि लाइसेंस के लिए सरकार को तीन हजार के बदले 30 हजार रुपये चालान जमा करना पड़ेगा. साथ ही अधिकारियों को भी मोटी रकम देनी पड़ेगी ऐसे में दवा व्यवसायी अपने कारोबार समेट कर दूसरे धंधे से जूड़ जायेंगे. उन्होंने कहा कि खुदरा दवा दुकान व थोक दवा दुकान के लिए फार्मासिस्ट की अनिवार्यता की है, जो अन्याय है. एक फार्मासिस्ट 20 दवा दुकानों में अपना लाइसेंस किराया पर देकर समस्या को सरल बनाये हुए था. सरकार के इस नये नियम से लाइसेंस बनाने के साथ-साथ फार्मासिस्ट की अनिवार्यता के लिए कालाबाजारी का धंधा बढ़ जायेगा. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही सदस्यों की एक बैठक कर आंदोलन करने को लेकर रणनीति तैयार की जायेगी. सरकार के इस कानून के खिलाफ दवा दुकानदार न्यायालय की शरण में जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें