स्थापना दिवस पर निकलेगी झांकी, होगा फैंसी मैच गणतंत्र दिवस व जिला स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर डीएम ने की बैठक 26 जनवरी को शाम में आयोजित होगा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमफोटो- 1प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस व जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि डीइओ के नेतृत्व में 26 जनवरी की सुगह प्रभातफेरी निकाली जायेगी. साथ ही प्रजातंत्र द्वार, भगत सिंह चौक सहित अन्य स्मारकों व मूर्तियों की साफ-सफाई के साथ-साथ उनका सौंदर्यीकरण किया जायेगा. जिले में नव पदस्थापित प्रशिक्षु महिला व पुरुष सिपाही भी परेड में भाग लेंगे. डीएम ने 11 दिसंबर से ही परेड के पूर्वाभ्यास करने का निर्देश दिया. जिला ग्रामीण विकास अभीकरण, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीएचइडी सहित लगभग 10 विभागों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. इसकी तैयारी के लिए अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है. डीएम ने निर्देश दिया कि झांकी निकालने के लिए निजी विद्यालयों से भी संपर्क किया जाये. उन्होंने कहा कि झांकी अच्छे थीम के साथ आकर्षक भी होनी चाहिए. झांकी व परेड में अच्छे प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित किया जायेगा. अनुमंडल पदाधिकारी नवादा की देख-रेख में 26 जनवरी के दिन फैंसी मैच व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें डीइओ, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी भी सहयोग करेंगे. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन में होगा. इस अवसर पर जिले के सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. जिले के वैसे खिलाड़ी जिन्होंने गत वर्ष राष्ट्रीय अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. हरिश्चंद्र स्टेडियम की साफ-सफाई के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद व अन्य संबंधित पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया. बैठक में एसपी विकास बर्मन, अपर समाहर्त्ता महर्षि राम, उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, डीएसओ धीरेंद्र कुमार झा, सिविल सर्जन श्रीनाथ, डीइओ गोरख प्रसाद, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
स्थापना दिवस पर निकलेगी झांकी, होगा फैंसी मैच
स्थापना दिवस पर निकलेगी झांकी, होगा फैंसी मैच गणतंत्र दिवस व जिला स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर डीएम ने की बैठक 26 जनवरी को शाम में आयोजित होगा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमफोटो- 1प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस व जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement