फिर सक्रिय हुए बैंकों से रुपये उड़ाने वाले गिरोह प्रतिनिधि, नवादा (सदर)लॉटरी में विजेता होने की सूचना देकर लोगों से पैसे ऐठने वाले एक बार फिर से सक्रिय हो उठा है. लोगों को बाइक निकलने, साढ़े 22 हजार का सामान मेगा बंपर के तहत सात हजार रुपये में देने का झांसा देकर उपभोक्ताओं से पैसे ठगने वाले गिरोह के सक्रिय होने से उपभोक्ता इसके शिकार हो रहे हैं. वहीं बैंक प्रबंधन भी परेशान हो रही हैं. मंगलवार को ऐसे ही गिरोह के सदस्य ने कई लोगों को सफल विजेता होने, कंबो ऑफर का लाभ देने का झांसा देकर अपने अकाउंट में पैसे डलाने का ऑफर दिया. कई उपभोक्ताओं ने इसकी जांच के लिए बैंक प्रबंधन से इसकी शिकायत की. बैंक प्रबंधन ने लोगों की शिकायतों के मद्देनजर ऐसे खातों को रेड जोन में रखते हुए पैसे निकासी पर नजर रखने की बात कही है. ऐसे कई खाते जिला मुख्यालय के विभिन्न मुहल्लों के नाम से खोले गये हैं. कई गिरोह द्वारा उपभोक्ताओं से एटीएम पासवर्ड लेकर उनके खातों से लाखों रुपये उड़ा चुके हैं. ऐसे उपभोक्ताओं की लालच भरी नींद तब खुलती है, जब वह अपने खातों की इंक्वायरी कराते हैं. क्या कहते हैं अधिकारीउपभोक्ताओं को ऐसे फर्जी कॉल्स को इगनॉर करना चाहिए, तभी फर्जीबाड़े बंद हो सकते हैं. लालच में आकर उपभोक्ता अपना सब कुछ गवां बैठते हैं. फर्जी नाम से पहले खोले गये खातों को पकड़ पाना नामुमकिन है. बैंक प्रबंधन द्वारा ऐसे खातों की निकासी पर रोक लगायी जा सकती है. जब तक की उपभोक्ता फिर से अपना केवाइसी जमा नहीं कर पाते हैं. प्रेम कुमार, मुख्य प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, नवादा
फिर सक्रिय हुए बैंकों से रुपये उड़ाने वाले गिरोह
फिर सक्रिय हुए बैंकों से रुपये उड़ाने वाले गिरोह प्रतिनिधि, नवादा (सदर)लॉटरी में विजेता होने की सूचना देकर लोगों से पैसे ऐठने वाले एक बार फिर से सक्रिय हो उठा है. लोगों को बाइक निकलने, साढ़े 22 हजार का सामान मेगा बंपर के तहत सात हजार रुपये में देने का झांसा देकर उपभोक्ताओं से पैसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement