ईशान किशन पर डीसीए को नाज नवादा (सदर). भारतीय क्रिकेट अंडर-19 के कप्तान चुने गये ईशान किशन पर जिला क्रिकेट संघ को भी नाज है. संघ ने कहा है कि नवादा जैसे छोटे जिले का बेटा भारतीय क्रिकेट अंडर 19 का कप्तान चुना गया, जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है. संघ के राज्य इकाई के उपाध्यक्ष गोपाल बोहरा, रोहित सिन्हा व मनीष गोविंद ने कहा है कि नवादा में अब क्रिकेट के प्रति लोगों का रुझान बढ़ेगा. लोगों को इस क्षेत्र में ईशान किशन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है.ईशान किशन ने नवादा जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश में नाम रौशन किया है. मैं इसके चयन पर तहे दिल से शुभ कामना देता हूं व अंडर-19 के वर्ल्ड कप की जीत के लिए दुआएं करता हूं.गोपाल बोहरा, उपाध्यक्ष, राज्य क्रिकेट संघनवादा जिले में क्रिकेट इतिहास में यह गर्व की बात है कि हमारी मिट्टी का लाल ही देश की कप्तानी संभाल रहा है. उसके नेतृत्व में भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतती है तो हमलोगों को काफी खुशी होगी.किशोर कुमार रोहित, अध्यक्ष, जिला क्रिकेट संघहमलोगों के बीच का लड़का अपने अच्छे खेल के बदौलत इंडियन टीम में जगह बनाया है. जिले में रहने वाले अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों को भी ईशान किशन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. हम सारे लोग इसके नेतृत्व में भारतीय टीम के विजय होने की कामना करते है. मनीष गोविंद, सदस्य जिला क्रिकेट संघ
BREAKING NEWS
ईशान किशन पर डीसीए को नाज
ईशान किशन पर डीसीए को नाज नवादा (सदर). भारतीय क्रिकेट अंडर-19 के कप्तान चुने गये ईशान किशन पर जिला क्रिकेट संघ को भी नाज है. संघ ने कहा है कि नवादा जैसे छोटे जिले का बेटा भारतीय क्रिकेट अंडर 19 का कप्तान चुना गया, जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है. संघ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement