10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनगणना के आधार पर होगा पंचायतों में आरक्षण

जनगणना के आधार पर होगा पंचायतों में आरक्षण पंचायतों में जल्द शुरू होगी आरक्षण प्रक्रिया प्रतिनिधि, नवादा नगरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जनगणना के आधार पर आरक्षण का प्रक्रिया चालू किया जायेगा. जिला पंचायत राज कार्यालय इस कवायद में जुट गया है. राज्य निर्वाचन आयोग से मिले निर्देश के अनुसार मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, […]

जनगणना के आधार पर होगा पंचायतों में आरक्षण पंचायतों में जल्द शुरू होगी आरक्षण प्रक्रिया प्रतिनिधि, नवादा नगरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जनगणना के आधार पर आरक्षण का प्रक्रिया चालू किया जायेगा. जिला पंचायत राज कार्यालय इस कवायद में जुट गया है. राज्य निर्वाचन आयोग से मिले निर्देश के अनुसार मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला पर्षद के सदस्य, पंच, वार्ड सदस्य आदि के लिए वार्ड स्तर पर आरक्षण तय किया जाना है. सीटों का बंटवारा इसी आरक्षण के आधार पर होगा. जिले में 13 जनवरी को आरक्षण प्रस्ताव पर अनुमोदन के लिए राज्य स्तर के अधिकारी मौजूद होंगे. इसके पहले आरक्षण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाना है. जिले में 2011 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पर्षद सदस्यों में 11 पुरुष व 14 महिला सदस्य थी. पंचायत समिति सदस्यों के 254 सदस्यों में 135 पुरुष व 119 महिलाएं थीं. जिले में 95 पुरुष व 92 महिला मुखिया निर्वाचित हुई थीं. सरपंच के रूप में 104 पुरुष व 83 महिलाएं, 2527 वार्ड सदस्यों में 1364 पुरुष व 1163 महिलाएं व 2527 ग्राम कचहरी पंचों में 1380 पुरुष व 1147 महिलाएं निर्वाचित हुई थी. पिछले चुनाव के तय आरक्षण के आधार पर जिले में मुखिया पद के लिए 33 पिछड़ जाति, 48 एससी व 106 पद सामान्य जाति के लिए आरक्षित था. इसी प्रकार सरपंच के लिए भी एससी के 48, पिछड़ी जाति के 33 व सामान्य जाति के 106 सीटें निर्धारित की गयी थी. पंचायत समिति सदस्य के लिए जिले में कुल 64 सीटें एससी के लिए, 44 सीटें पिछड़ी जाति के लिए व सामान्य जाति के 146 सीटें उपलब्ध थी. नये आरक्षण के आधार पर सीटों के बंटवारें में यह आंकड़ा बदलेगा. 2011 के जनगणना के अनुसार, पंचायत चुनाव के लिए सीटों का आरक्षण तय किया जायेगा.फिर से तय होगा आरक्षण का प्रारूप सीटों का बंटवारा आरक्षण के आधार पर किया जाना है. इसके लिए आयोग से निर्देश प्राप्त हुआ है. 2011 के जनगणना के अनुसार जातीय जनसंख्या के अनुरूप एससी, एसटी, पिछड़ा व महिला आरक्षण का प्रारूप तय किया जायेगा.सतीश चंद्र झा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी2011 पंचायत चुनाव में प्रखंडवार आरक्षण की स्थिति मुखिया पद सरपंच पंचायत समित सदस्यप्रखंड का नाम पिछड़ी जाति एससी सामान्य पिछड़ी जाति एससी सामान्य पिछड़ी जाति एससी सामान्यरोह- 2 3 9 2 3 9 4 5 11नारदीगंज- 2 3 6 2 3 6 3 4 8हिसुआ- 2 3 5 2 3 5 2 4 8कौआकोल- 3 3 9 3 3 9 3 4 12पकरीबरावां- 3 3 10 3 3 10 4 4 14काशीचक- 1 2 4 1 2 4 2 2 6वारिसलीगंज- 3 4 9 3 4 9 4 5 12अकबरपुर- 4 6 10 4 6 10 5 8 15नवादा- 3 4 11 3 4 11 4 5 15गोविंदपुर- 1 3 5 1 3 5 2 3 7रजौली- 3 4 9 3 4 9 4 6 10मेसकौर- 2 3 5 2 3 5 2 4 8नरहट- 2 2 6 2 2 6 2 3 9सिरदला- 2 5 8 2 5 8 3 7 11

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें