हिसुआ का सुलभ शौचालय बदहाल नगर का एकमात्र सुलभ शौचालय का ठीक से नहीं किया जा रहा रखरखाव फोटो- 2प्रतिनिधि, हिसुआनगर पंचायत का एकमात्र विश्वशांति चैक गया रोड का राजस्व देनेवाला सुलभ शौचालय की स्थिति बदहाल है. रखरखाव पर भी संज्ञान नहीं लिया जाता है. नगर पंचायत के लिए यह केवल राजस्व लाभ का जरिया बना हुआ है. आम आदमी और यात्रियों की सुविधा से कोई मतलब नहीं. शौचालय कई साल पहले का बना हुआ जो जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है. चौचालय के दरवाजे सड़े हुए हैं. पानी के लिए कोई टंकी आदि लगा हुआ नहीं है. मात्र एक चापाकल है जिसे खराब होने पर भी ठीका लेने वाला व्यक्ति ही मरम्मत करवाता है. साफ-सफाई का काम भी ठीका लेने वाला व्यक्ति अपने स्तर से करता है. शौचालय का टंकी छोटा है जो बार-बार भर जाता है. आम जन जैसे-तैसे मजबूरी में इसका उपयग कर लेते हैं. इसे चलानेवाले संतोष कुमार ने भी बदहाली की पीड़ा सुनायी और आम लोगों की परेशानी को बयां किया. आज जब नगरों में एक से एक आधुनिक सुलभ शौचालय बनाये जा रहे हैं और सरकार इस पर जोर दे रही है तब भी हिसुआ बहुत पीछे है. विश्वशांति चैक पर आधुनिक सुलभ शौचालय के साथ-साथ आम लोगों के लिए निशुल्क शौचालय, पेशाबघर आदि की भी जरूरत है. पर नगर पंचायत आम आदमियों की सुविधा को नजर अंदाज कर रही है.12 माह के लिए 60 हजार रुपये सुलभ शौचालय की बंदोबस्ती इस साल 10 माह के लिए लगभग 52 हजार रुपये में हुई थी. 12 माह के लिए 60 हजार रुपये है. लेकिन उस अनुपात में सुविधाएं नदारत है. लाईट, बिजलीबत्ती, पानी टंकी, पुरूषों का यूरिनल, नहाने का स्थल, पीने का पानी का कोई प्रबंध नहीं है. आधुनिकता के नाम पर इसी बदहाल शौचालय में सफेद रंग के टाइल्स लगवा कर पैसे की बरवादी की गयी जो कारगर नहीं हुआ. टाइल्स जैसे-तैसे उसी स्थिति में लगा दिया गया. सफेद रंग के होने की वजह से गंदा भी खूब रहता है. अगल-बगल की मिट्टी की गंदगी साफ करने के बाद भी बार-बार चला आता है. पैर फिसलने से लोग चोटिल भी हो जाते हैं . रखरखाव पर दिया जाता है ध्यान इस सुलभ शौचालय के रखरखाव पर समुचित ध्यान दिया जाता है. इसकी मरम्मत और बेहतर निर्माण की योजना है. साथ ही एक और बेहतर सुलभ शौचालय विश्वशांति चैक पर ही बनने का प्रस्ताव लिया गया है. जल्द ही काम शुरू होगा. सुनील कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी
BREAKING NEWS
हिसुआ का सुलभ शौचालय बदहाल
हिसुआ का सुलभ शौचालय बदहाल नगर का एकमात्र सुलभ शौचालय का ठीक से नहीं किया जा रहा रखरखाव फोटो- 2प्रतिनिधि, हिसुआनगर पंचायत का एकमात्र विश्वशांति चैक गया रोड का राजस्व देनेवाला सुलभ शौचालय की स्थिति बदहाल है. रखरखाव पर भी संज्ञान नहीं लिया जाता है. नगर पंचायत के लिए यह केवल राजस्व लाभ का जरिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement