सूर्य घाट धाम जनता को समर्पित गांव के विद्यार्थियों के लिए हुआ स्टेडियम का निर्माणकई गांव के लोग होंगे लाभांवित नवादा कार्यालयसदर प्रखंड के ओरैना पंचायत में स्थित मोतीनगर में भव्य सूर्य घाट धाम का निर्माण किया गया. इसका सामूहिक उपयोग पर्व-त्योहार में आसपास के कई गांवों के लोग करेंगे. इस घाट का शुभारंभ छठ व्रतियों द्वारा भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर किया जायेगा. इस भव्य और सुंदर घाट का निर्माण ओरैना गांव के निवासी संगीत प्रसाद सिंह ने अपनी सास स्वा अजनासो देवी तथा ससुर प्रकाश नारायण सिंह की पुण्य स्मृति में करवाया है. सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए श्री सिंह ने गांव के जागेश्वर बालेश्वर उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए चार एकड़ भूमि पर स्टेडियम का भी निर्माण करवाया है. सूर्यघाट धाम के बन जाने से ओरैना, गोड़धोवा, मोती नगर, रामगढ़, बेलौखर, पछिया डीह आदि के छठ व्रतियों को भगवान भास्कर को अर्घ्य देने में सुविधा होगी. समाजसेवी विनोद कुमार सिंह के कठिन परिश्रम व सहयोग से सूर्य घाट धाम सह स्टेडियम का निर्माण संपन्न हुआ. क्या कहते हैं समाजसेवीछठ महापर्व की पावन बेला पर भगवान भास्कर की स्वर्णिम किरणें मेघों के आवरण को चीर कर वसुंधरा पर पड़ेगी. छठ व्रती आराध्य देव सूर्य को अर्घ्य अर्पण कर अपना व्रत पूरा करेगी. ऐसे पुण्य कार्य के लिए इस घाट का निर्माण कर जनमानस को समर्पित किया गया है. संगीत प्रसाद सिंह बच्चों के लिए सूर्य घाट धाम सह स्टेडियम का निर्माण किया गया है. इससे आसपास के लोगों को पर्व-त्योहार करने में सुविधा होगी. विनोद कुमार सिंह
सूर्य घाट धाम जनता को समर्पित
सूर्य घाट धाम जनता को समर्पित गांव के विद्यार्थियों के लिए हुआ स्टेडियम का निर्माणकई गांव के लोग होंगे लाभांवित नवादा कार्यालयसदर प्रखंड के ओरैना पंचायत में स्थित मोतीनगर में भव्य सूर्य घाट धाम का निर्माण किया गया. इसका सामूहिक उपयोग पर्व-त्योहार में आसपास के कई गांवों के लोग करेंगे. इस घाट का शुभारंभ छठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement