धनतेरस पर सजे बाजार, खरीदारी में जुटे रहे लोग बाजारों में दिखे जबरदस्त भीड़फोटो-9,12नवादा (नगर). धन लक्ष्मी का त्योहार माने जानेवाले धनतेरस पर नये बरतन व अन्य वस्तुएं खरीदने का विशेष महत्व है. सोमवार को शहर के बाजारों में सुबह से ही रौनक देखने को मिली. बरतन, सोने-चांदी, फर्नीचर आदि के दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी गयी. लोग अपने पसंद व जरूरत के समानों की खरीदारी कर रहे हैं. दोपहर बाद बाजार में भीड़ और भी बढ़ने लगी. खरीदारी के लिए लोग देर रात तक बाजारों में घूमते दिखे. धनतेरस पर नयी चीजें खरीदने का विशेष महत्व है. बाजारों में भी धनतेरस को लेकर विशेष उत्साह दिखा. धनतेरस पर झाड़ू खरीदने की परंपरा है. बाजारों में झाड़ू खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ देखी गयी. नारियल झाड़ू के साथ ही फूल झाड़ू की भी डिमांड दिखी. आधुनिकता के दौर में झाड़ू का स्वरूप भी अब बदला है. पारंपरिक झाड़ू के साथ ही कई ब्रांडेड झाड़ू भी बाजारों में बिक रहे थे. इसके अलावा वाइपर, चाइनीज फर वाले झाड़ू की खरीदारी भी लोग कर रहे थे. झाड़ू को समृद्धि देनेवाला माना जाता है. इसलिए धनतेरस में विशेष धार्मिक महत्व भी है. फर्नीचर की भी बढ़ रही डिमांडधनतेरस के मौके पर लोग अब बरतन व सोने-चांदी के जेवरों के अलावा फर्नीचर खरीदने में भी रुचि ले रहे हैं. धनतेरस के दिन अलमारी, पलंग, सोफा, कुरसी जैसे जरूरत के समानों की खरीदारी भी लोगों ने जम कर किया. पहले से ही ऑडर पर आलमारी व अन्य जरूरत के समानों की बुकिंग की गयी थी. इसकी डिलिवरी धनतेरस के दिन की गयी. फर्नीचर के सभी प्रोडक्ट एक जगह मिल जाये, इसके लिए कई दुकानें खुल गये हैं. अब पारंपरिक लकड़ी के टेबुल, कुरसी, सोफा व पलंग के स्थान पर नये डिजाइनों के बने बनाये रेडिमेड फर्नीचर बाजारों में उपलब्ध है. घर सजाने की सामग्री भी उपलब्धघरों की साफ-सफाई व रंगाई-पुताई के बाद घरों को सजाने के लिए आकर्षक तरीके से लरी, गुलदस्ता, फूल, तसवीर व अन्य सामग्री बाजारों में उपलब्ध है. लोग अपनी पसंद के अनुसार घरों को सजाने के लिए तरह-तरह के सामान खरीद रहे हैं. आकर्षक तरीके के फ्लावर पॉट, खूबसूरत सिनहरी, स्टिकर, कैलेंडर आदि उपलब्ध है. घरों को सजाने के लिए कई प्रकार के चाइना प्रोडक्ट भी आसानी से बाजारों में मिल रहे है.
BREAKING NEWS
धनतेरस पर सजे बाजार, खरीदारी में जुटे रहे लोग
धनतेरस पर सजे बाजार, खरीदारी में जुटे रहे लोग बाजारों में दिखे जबरदस्त भीड़फोटो-9,12नवादा (नगर). धन लक्ष्मी का त्योहार माने जानेवाले धनतेरस पर नये बरतन व अन्य वस्तुएं खरीदने का विशेष महत्व है. सोमवार को शहर के बाजारों में सुबह से ही रौनक देखने को मिली. बरतन, सोने-चांदी, फर्नीचर आदि के दुकानों पर ग्राहकों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement