बस स्टैंडों व रेलवे स्टेशन पर लौटी रौनक नवादा (नगर). बस स्टैंडों व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखी गयी. पिछले कई दिनों से गाड़ियों का सही से परिचालन नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. मंगलवार को लोग अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचने के लिए बस स्टैंड व स्टेशन पर भारी संख्या में दिखे. हालांकि, चुनाव कार्य के बाद कई गाड़ियों को जिला प्रशासन द्वारा रिलीज नहीं किया गया है. बावजूद बस स्टैंडों पर पिछले दिनों की अपेक्षा अधिक बसें व अन्य गाड़ियां दिखाई दी. लोग अपने गंतव्य स्थानों पर जाने के लिए पार नवादा सद्भावना चौक, लाइन पार मिर्जापुर स्थित तीन नंबर बस स्टैंड, भगत सिंह चौक स्थित बिहार बस स्टैंड आदि पर यात्रियों की भीड़ देखी गयी. सद्भावना चौक पर यात्रा करने के लिए खड़े श्याम सुंदर प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, पायल वर्मा आदि ने कहा कि चुनाव के कारण गाड़ी नहीं चल रही थी. कोडरमा जाने के लिए पिछले दो दिनों से इंतजार कर रहे थे. आज गाड़ी आसानी से मिल रही है.
बस स्टैंडों व रेलवे स्टेशन पर लौटी रौनक
बस स्टैंडों व रेलवे स्टेशन पर लौटी रौनक नवादा (नगर). बस स्टैंडों व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखी गयी. पिछले कई दिनों से गाड़ियों का सही से परिचालन नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. मंगलवार को लोग अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचने के लिए बस स्टैंड व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement