27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृति को आत्मसात कर पहुंचें शिखर पर

नवादा (नगर): भारतीय संस्कृति को आत्मसात करके ही शिखर पहुंचा जा सकता है. उक्त बातें गायत्री शक्ति पीठ के अध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह ने प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा. आवासीय शिशु ज्ञान निकेतन के वैसे छात्र जो सत्र 2014-15 में सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय आदि राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं में […]

नवादा (नगर): भारतीय संस्कृति को आत्मसात करके ही शिखर पहुंचा जा सकता है. उक्त बातें गायत्री शक्ति पीठ के अध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह ने प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा. आवासीय शिशु ज्ञान निकेतन के वैसे छात्र जो सत्र 2014-15 में सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय आदि राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं में सफल हुए हैं. उन विद्यार्थियों को गायत्री शक्ति पीठ व विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया.

गायत्री मंत्रोच्चरण के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ पठन पाठन की सामग्री देकर सम्मानित किया गया. समारोह में बेबी सिन्हा जो सोशल मोबाइलाइजेशन एंड बिल्डिंग एक्सपर्ट से जुड़ी है. विद्यार्थियों को पॉजिटिव थिंकिंग के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में ललित जी, माधुरी जी, सुशीला वर्णवाल, अध्यापक रामविलास सिंह, रवींद्र कुमार, रामउदय शर्मा, धर्मेद्र कुमार, सुबोध सिंह, खुशबू, प्रीति, संजना, नीतू आदि उपस्थित थे.

निदेशक विजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा बच्चो की सफलता पर खुशी जताया. आवासीय शिशु ज्ञान निकेतन के रौशन कुमार, कृष्णा कुमार, राजा कुमार, प्रवीण कुमार, अजय कुमार, सचिन कुमार, विशाल कुमार, अमरदी: प नयन, प्रभात कुमार, धमेंद्र कुमार, अभिनव कुमार, नीतीश कुमार एवं ऋषभ कुमार ने सैनिक स्कूल में सफलता पाया है. जबकि अमर अर्पित, आरती भारती, मुस्कान कुमार, सुशांत कुमार, रौशन कुमार, पम्मी कुमारी प्रतिभा पाठक ने नवोदय विद्यालय में सफलता प्राप्त किया है. स्कूल के 20 छात्र-छात्राओं का सैनिक एवं नवोदय विद्यालय में सफलता होने पर स्कूल परिवार ने सम्मान समारोह आयोजित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें