नवादा (नगर): राज्य से कम बिजली मिलने के कारण जिला की बिजली आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ा गयी है. इस भीषण गरमी में चार से पांच घंटे बिजली काट कर रोटेशन के आधार पर बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. पावर हाउस को महज 20 मेगावाट बिजली सोमवार से मिल रहा है. इसके कारण आपूर्ति में कमी आयी है.
बिजली की कमी के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. पावर हाउस में रिपेयरिंग के कारण भी शटडाउन की समस्या से बिजली कम मिलती है. पावर ग्रिड के एक इंजीनियर रितेश कुमार ने बताया कि एक दो दिनों में समस्या से समाधान मिल जायेगा.