नवादा : शहर में हुई उपद्रव की घटना का एक माह बीत चुका है. स्थिति अब बिल्कुल सामान्य हो गयी है. सभी लोगों में मेल जोल भी हो गया. परंतु घटना को अंजाम देने वालों को चिह्न्ति करने का काम तेज हो गया है. 10 से 14 अगस्त तक उपद्रवियों के उपद्रव से जिला प्रशासन को कफ्यरू लगाना पड़ा था.
इसमें दो लोगों की जाने गयी व दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे. गुरुवार को एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि अब तक इस घटना में 69 लोगों को गिरफ्तार किया गया है व अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि अब कैंप कोर्ट लगाने की तैयारी चल रही है.
इस माह में सदर अनुमंडल कार्यालय व रजौली अनुमंडल कार्यालय में कैंप कोर्ट लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि कैंप कोर्ट में उपद्रवियों से बांड भराया जायेगा. वैसे लोगों को हर माह संबंधित थाने में जाकर हाजिरी देना होगा. यदि वैसे लोग बदमाशी छोड़ दिये हैं या बाहर के जिलों में आम इंसान की तरह जिंदगी काट रहा होगा, तो पांच माह तक उसकी गतिविधियों का रिपोर्ट लेने के बाद ही इससे मुक्ति दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले के 59 ऐसे उपद्रवियों की पंजी बनाया गया है.
इसकी स्वीकृति मिल गयी है. कैंप कोर्ट में उन लोगों को हर हाल में शामिल होना होगा. उन्होंने बताया कि जिनका भी नाम इस पंजी में आया है. उसका पूरा ब्योरा थाना व जिला मुख्यालय में रखा जायेगा. साथ ही उन लोगों पर खुफिया नजर भी रहेगी. उनके गतिविधि सही इंसान का रहेगा तभी उनको छुटकारा मिल पायेगा.