नवादा : ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा राष्ट्रीय फलक दर अपनी छाप छोड़ रहा है. कौआकोल प्रखंड के लाल ने बीपीएससी की परीक्षा में 108 वां रैंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. कौआकोल बाजार के दशरथ लाल का पुत्र सौरभ कुमार गांव में ही मैट्रिक तक की पढ़ाई करने के बाद इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
हाइस्कूल कौआकोल से मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद सौरभ पटना कॉलेज से इंटर व बीए की पढ़ाई पूरी की. सौरभ ने कहा कि बीपीएससी की परीक्षा पास करने के पहले नेट व सचिवालय सहायक में भी सफलता मिली है.
वर्तमान में दिल्ली में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे सौरभ ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के साथ सामंजस्य बना कर ही सफलता प्राप्त किया जा सकता है. ग्रामीण क्षेत्र के लड़कों को शहरी विद्यार्थियों के साथ संबंध बनाने में ही काफी समय लग जाता है.
बावजूद प्रतिभा का कोई तोड़ नहीं है. घर परिवार के सदस्यों व गुरुजनों के आशीर्वाद से यह सफलता मिली है. सौरभ को उत्पाद निरीक्षक के पद के लिए चुना गया है. चार भाइयों में सबसे छोटे सौरभ की सफलता पर परिवार के सदस्यों सहित पूरा कौआकोल क्षेत्र के लोग गदगद हैं.