Advertisement
पिंकी बनीं वार्ड 12 की नयी पार्षद
वारिसलीगंज : नगर पंचायत के वार्ड 12 के उप चुनाव की मतगणना गुरुवार की सुबह चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच प्रखंड परिसर स्थित पुस्तकालय भवन में शुरू हुई. गिनती शुरू होने के महज 10 मिनट बाद ही परिणाम आ गया. उप चुनाव में वार्ड 12 की नयी पार्षद पिंकी कुमारी चुनी गयी. मौके पर मौजूद निर्वाची […]
वारिसलीगंज : नगर पंचायत के वार्ड 12 के उप चुनाव की मतगणना गुरुवार की सुबह चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच प्रखंड परिसर स्थित पुस्तकालय भवन में शुरू हुई. गिनती शुरू होने के महज 10 मिनट बाद ही परिणाम आ गया.
उप चुनाव में वार्ड 12 की नयी पार्षद पिंकी कुमारी चुनी गयी. मौके पर मौजूद निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि उपसमाहर्ता एनके चौधरी ने पिंकी को प्रमाणपत्र दिया. बाद में निर्वाची पदाधिकारी ने पिंकी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. गौरतलब है कि 910 मतदाताओं वाले इस वार्ड में बुधवार को उप चुनाव के दौरान 526 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इसमें पिंकी को 251 मत मिले. उन्होंने 84 मतों के अंतर से अपनी जीत दर्ज की.
उनकी प्रतिद्वंद्वी रीना देवी को 167 व उर्मिला देवी को 108 मत मिले. मतगणना केंद्र से बाहर निकलते ही पिंकी के समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया. अबीर-गुलाल उड़ा कर मिठाइयां बांटी गयी. उल्लेखनीय है कि पिंकी 2007 से 2011 तक उक्त वार्ड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. जीत के बाद उनके पति शंभु प्रसाद के साथ समर्थक अजय कुमार राणा, टिंकू कुमार आदि ने पिंकी को जीत की बधाई दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement