10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा नहीं, जिंदगी को चुनें

नवादा (नगर): नशा व्यक्ति ही नहीं पूरे परिवार का नाश करती है. लोगों को नशा से दूर रहने की नसीहत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयं सेवी छात्रओं ने सोमावार को झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले लोगों को दिया. आरएमडब्ल्यू कॉलेज में आयोजित एनएसएस शिविर में शामिल लड़कियों द्वारा नशा बंदी कार्यक्रम के तहत बस्ती […]

नवादा (नगर): नशा व्यक्ति ही नहीं पूरे परिवार का नाश करती है. लोगों को नशा से दूर रहने की नसीहत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयं सेवी छात्रओं ने सोमावार को झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले लोगों को दिया.

आरएमडब्ल्यू कॉलेज में आयोजित एनएसएस शिविर में शामिल लड़कियों द्वारा नशा बंदी कार्यक्रम के तहत बस्ती में जाकर जन जागरण कार्यक्रम किया गया. बुधौल गांव के झुग्गी-झोंपड़ी बस्ती में जाकर निधि आनंद, सुप्रिया, संभारती, पूजा आदर्श, श्वाती, मधु, पूनम, प्रियंका, कविता आदि ने लोगों को शराब, सिगरेट आदि का सेवन नहीं करने की सलाह दी. समूह का नेतृत्व कर रहे कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रघुवंश मणि ने कहा कि सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष में एनएसएस हमेशा आगे रहा है.

कॉलेज की लड़कियों द्वारा झुग्गी-झोंपड़ियों में आकर नशा मुक्ति का प्रचार करना सुखद अनुभव है. एनएसएस के स्वयंसेवी छात्रओं ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुधौल जाकर छात्र-छात्रओं को सफाई अभियान के महत्व के बारे में बताया. स्कूल के प्रधानाध्यापक सरयू प्रसाद ने इस कार्य में काफी मदद किया. स्वयंसेवी छात्रओं ने समाज के सबसे निचले आदमी तक पहुंच कर उनकी दुर्दशा को समझने व उसके कारणों को दूर करने की प्रतिबद्धता दोहरायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें