नवादा कार्यालय: नवादा व गोविंदपुर से जदयू विधायक ने नये साल पर क्षेत्र वासियों को तोहफा स्वरूप योजनाओं की अनुशंसा की है. इन योजनाओं को कार्यान्वयन होने पर क्षेत्र के हजारों लोगों को सुगम रास्ता मिल जायेगा. मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत इन योजनाओं पर 25-25 लाख रुपये की लागत आयेगी.
नवादा से विधायक पूर्णिमा यादव ने मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत सदर प्रखंड के बढ़ही बिगहा गांव में खुरी नदी पर पुल निर्माण के अलावा मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत प्रखंड के भदौनी पंचायत के नान्हू नगर में शोभिया नदी पर एकरा मसजिद के पास पुल निर्माण व नारदीगंज प्रखंड के महबतपुर मटिहानी पइन पर गढ़ के पास पुलिया निर्माण की अनुशंसा की है. इसके निर्माण के बाद हजारों ग्रामीणों का यातायात सुविधा सुलभ हो जायेगी.
इसी तरह गोविंदपुर विधायक कौशल यादव ने डूडा के तहत 25 लाख रुपये की लागत से रूपौ से कौआकोल बड़राजी पथ के बीच बघैल नदी पर पुल निर्माण और मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत 25-25 लाख रुपये की लागत से रामपुर मध्य विद्यालय के समीप पइन पर पुल निर्माण और चकबारा के बड़का आहर के समीप पुल निर्माण की अनुशंसा की है.
विधायक कौशल यादव ने बताया कि इन योजनाओं की स्वीकृति मिलने पर कई गांवों को सुलभ रास्ता मिल जायेगा. इन गांवों तक यातायात की सुविधा बहाल हो जायेगी. जनहित में इसे अत्यंत ही कल्याणकारी योजना बताया जा रहा है.