नरहट : सब कुछ हाइटेक होता नजर आ रहा है. पर, आज भी कई ऐसे गांव हैं जहां लोग ढिबरी युग में जीने को मजबूर हैं. कई दशक से लोग बिजली का बल्ब जलते नहीं देखे हैं. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से भी लोगों को निराशा ही हाथ लगी.
यह है प्रखंड का सबसे बदनसीब पंचायत सैदापुर. बिजली के बगैर किसानों को खेती करने में भी परेशानी होती है. दिन प्रतिदिन मौसम का मिजाज बदल रहा है. खेतों में लगी फसल पानी के अभाव में सूख जाता है.