वारिसलीगंज : आये दिन सरकार घोषणा करती रही है कि सूबे के सभी गांवों को पक्की सड़क से जोड़ना प्राथमिकता में है. परंतु, सतह पर ऐसा होता नहीं दिख पाता है. कुछ ऐसा ही मामला है वारिसलीगंज-नवादा पथ से सटे लीला बिगहा-चंडीपुर मंजौर पथ का. वर्षो पहले इस पथ का निर्माण किया गया था. सड़क के मरम्मत का प्रावधान भी है, परंतु आज तक इस सड़क पर न तो विभाग के अधिकारी का ध्यान गया है और न ही प्रतिनिधियों ने इसे देखना मुनासिब समझा. थक हार कर चंडीपुर के लोगों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर सड़क की मरम्मत में लग गये हैं.
चंडीपुर के महेश प्रसाद सिंह, मंगल यादव, पिंटू कुमार, महेंद्र राम, राहुल पांडेय व प्रदीप मांझी ने बताया कि सड़क मरम्मत की समस्या के लिए प्रखंड से लेकर जिले के अधिकारियों को कई बार आवेदन देकर गुहार लगाया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी है. इस उबड़-खाबर सड़क पर वाहनों का चलना, तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल भरा कार्य है. गांव के लोगों ने बीड़ा उठाया है कि मरम्मत में जो भी राशि खर्च आयेगी चंदा इकट्ठा कर चलने लायक बना लेंगे.