Advertisement
खरीफ 2018 के लिए मिले उर्वरकों की स्थिति
उर्वरक, बीज व कीटनाशी का नमूना लेने का लक्ष्य नवादा : कृषि विभाग ने किसानों से उर्वरक, बीज व कीटनाशी का नमूना लेने के लिए समय निर्धारित किया है. 30 सितंबर तक उक्त सभी का नमूना संग्रह कर जांच के लिए भेजना है. अकार्बनिक उर्वरक-लक्ष्य 69 किसानों का-लिये गये नमूने सात किसानों से कीटनाशी – […]
उर्वरक, बीज व कीटनाशी का नमूना लेने का लक्ष्य
नवादा : कृषि विभाग ने किसानों से उर्वरक, बीज व कीटनाशी का नमूना लेने के लिए समय निर्धारित किया है. 30 सितंबर तक उक्त सभी का नमूना संग्रह कर जांच के लिए भेजना है.
अकार्बनिक उर्वरक-लक्ष्य 69 किसानों का-लिये गये नमूने सात किसानों से कीटनाशी – लक्ष्य छह किसानों का- अब तक िकसी से नहीं लिये गये नमूने कार्बनिक उर्वरक-लक्ष्य 20 किसानों का -अब तक िकसी से नहीं लिये गये नमूने बीज-लक्ष्य 98 किसानों का- अब तक 11 किसानों से लिये गये नमूनेजैव उर्वरक-लक्ष्य 20 किसानों का- अब तक िकसी से नहीं लिये गये नमूनेबारिश नहीं होने पर होगी वैकल्पिक खेती अभी 10 दिनों तक खरीफ धान रोपाई का नक्षत्र बचा हुआ है. इस बीच बारिश होती है, तो ठीक है, अन्यथा वैकल्पिक खेती अपनायी जायेगा. किसानों ने धान बोआई का काम लगभग पूरा कर लिया है.
जिले में खरीफ धान बोआई लक्ष्य के अनुरूप 81.18 प्रतिशत हो चुकी है. जिले में सामान्य वर्षापात 261.6 एमएम है, जिसमें अब तक मात्र 37.41 एमएम बारिश हुई है. वैसे जीरो टिलेज से धान की सीधी बोआई की जायेगी, तो समय, पानी और लेबर की भी बचत होगा.
अरविंद कुमार झा, जिला कृषि पदाधिकारी,नवादा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement