Advertisement
गांवों में होगी शहर जैसी सुविधा
काम में लापरवाही बरतनेवाले दो पीआरएस से स्पष्टीकरण नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने नवादा सदर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में नादरीगंज, रोह व नवादा प्रखंड में मुख्यमंत्री निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल, पक्की गली-नली व शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजनाओं की गहन समीक्षा की. डीएम ने कहा कि यह […]
काम में लापरवाही बरतनेवाले दो पीआरएस से स्पष्टीकरण
नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने नवादा सदर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में नादरीगंज, रोह व नवादा प्रखंड में मुख्यमंत्री निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल, पक्की गली-नली व शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजनाओं की गहन समीक्षा की. डीएम ने कहा कि यह महत्वपूर्ण योजना है, जो गांवों में शहरों जैसी सुविधा प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी नियमित रूप से चल रही योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे तथा वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत करायेंगे.
डीएम ने समीक्षा के क्रम में रोह के दो पंचायत रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. गौरतलब हो कि उक्त पंचायत में रोजगार सेवक द्वारा जीओ टैगिंग में काफी शिथिलता बरती गयी थी.
नारदीगंज प्रखंड के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुल 11 पंचायत के 149 वार्ड में से 148 वार्ड खुले में शौच से मुक्त हो चुका है. इसके तहत 10 हजार 246 शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है. रोह पंचायत के समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि दो चयनित पंचायतों के कुल 30 वार्डों में से 20 वार्ड खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं. इसके तहत 2180 शौचालयों का निर्माण किया गया है.
नवादा प्रखंड की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि मिशन थर्टी के तहत चयनित दो पंचायतों पौरा और गोनावां के 25 वार्डों में से 21 वार्ड खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं. इसके अंतर्गत 2540 शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है. डीएम ने निर्देश दिया कि निर्मित शौचालयों का जीओ टैगिंग एवं एमआइएस पर अपलोडिंग ससमय कर दें. साथ ही ओडीएफ हो चुके वार्डों के लाभुकों को उनके खाते में अविलंब प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं.
उन्होंने तीनों प्रखंडों के चयनित वार्डों में हर घर नल का जल योजना का कार्य तेजी से करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन वार्डों में अबतक प्राक्कलन तैयार नहीं हुआ है.वहां जल्द से जल्द प्राक्कलन तैयार करवा लें. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सतीश चरण झा, बीडीओ प्रभाकर सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement