नवादा : अलग-अलग स्थानों पर आग में झुलस कर दो लोग घायल हो गये. इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. शहर के प्रसाद बिगहा निवासी बाल किशुन राम का बेटा नरेश कुमार (26) रविवार की रात ढिबरी की चपेट में आ कर झुलस गया.
बताया जाता है कि नशे की हालत में वह घर आया था. तभी, घर में जल रही ढिबरी उस पर गिर गयी. इससे वह झुलस गया. इसी तरह शहर के दूसरे मुहल्ले मे 40 वर्षीय राजदेव प्रसाद भी आग से झुलस गये. दोनों को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया.