19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ जब्त 27 गाड़ियां होंगी नीलाम

नवादा : शराब के साथ जब्त की गयीं गाड़ियों की नीलामी अविलंब करें. यह बातें जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय में आयोजित शराबबंदी की समीक्षा बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों से शराब के साथ पकड़ी गयीं गाड़ियां, जिनका अधिहरण किया जा […]

नवादा : शराब के साथ जब्त की गयीं गाड़ियों की नीलामी अविलंब करें. यह बातें जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय में आयोजित शराबबंदी की समीक्षा बैठक में कहीं.

उन्होंने कहा कि मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों से शराब के साथ पकड़ी गयीं गाड़ियां, जिनका अधिहरण किया जा चुका है, उसे एक सप्ताह के अंदर नीलाम करें. गौरतलब हो कि समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि जिला दंडाधिकारी सह समाहर्ता द्वारा 25 वादों में 27 गाड़ियों काे जब्त किया गया है. इन सभी गाड़ियों का मोटरयान निरीक्षक द्वारा मूल्यांकन के उपरांत अविलंब नीलामी की कार्रवाई शुरू कर दें. जिला उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि चार अक्तूबर की रात्रि में रजौली चेक पोस्ट नवादा से शराब पीनेवाले आठ व्यक्ति तथा दो शराब ढ़ोनेवाले व्यक्ति समेत कुल लोगों को को गिरफ्तार किया गया है.
उत्पाद टीम द्वारा शराब ढ़ोनेवाले व्यक्ति के पास से 35 पाउच झारखंड निर्मित मसालेदार शराब के साथ बाइक भी जब्त की गयी है़ सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है़ जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने निर्देश दिया कि जब्त शराब का नियमित रूप से विनिष्टिकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि जमानत पर छूटे अभियुक्तों पर कड़ी नजर रखें साथ ही वैसे शराबियों जिन्हें चिह्नित किया गया है, उन पर भी कड़ी नजर रखें. डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को हर वक्त सजग एवं सतर्क रहने का निर्देश दिया है.
उत्पाद विभाग के तीनों चेक पोस्टों पर 24 घंटे कड़ी निगरानी रखने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया. डीएम ने कहा कि जीविका सहित सभी संबंधित विभाग लगा तार जागरूकता अभियान चलाते रहेंगे. क्योंकि, जन सहयोग एवं जागरूकता से ही शराबबंदी अभियान को पूर्णत: सफल बनाया जा सकता है. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी हरेंद्र राम, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अशोक कुमार दास सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें